
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पुरानी स्टाइल वाली रेट्रो मोटरसाइकिलें को मार्केट में दोबारा उतारने के बारे में विचार कर रही है। ये मोटरसाइकिलें एक बार फिर भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। क्रिसमस के मौके पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी लोगों से साझा की है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कंपनी बीएसए ब्रांड को फिर जिंदा करने जा रही है और इसी के लिए कंपनी पुरानी स्टाइल वाली एक नई मोटरसाइकल पर काम कर रही है। इसके साथ आनंद महिंद्रा ने बीएसए मोटरसाइकल का पुराना प्रिंट विज्ञापन शेयर किया। इसमें सैंटा क्लॉज़ बीएसए बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कंपनी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह बाइक मार्केट में कब तक आएगी।
लेकिन महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के इस ट्वीट एक बात तो क्लीयर हो गई है कि कंपनी अब धीरे धीरे पावरफुल क्लासिक मोटरसाइकिलों के निर्माण की ओर अपना फोकस कर रही है। बता दें अभी भारत में
इस सेगमेंट में दिग्गज रॉयल एनफील्ड के अलावा ट्रायम्फ, डुकाटी, बीएमडब्ल्यू, हार्ले डेविडसन और नॉर्टन जैसी कंपनियां मौजूद हैं और महिंद्रा को इन कंपनियों की बाइक से मुकाबला करना होगा। अक्टूबर 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रांड को लगभग 28 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की थी।
मार्केट में ऐसी खबरें भी है कि महिंद्रा अपनी इस रेट्रो मोटरसाइकिल को ग्लोबल मार्केट में भी पेश करेगी। यह बाइक यूनाइटेड स्टेट्स, इटली और यूनाइटेड किंगडम में बेची जा सकती है। हालांकि यह आॅफिशियल तौर दुनिया के सामने कब आएगी और इसमें क्या—क्या खास फीचर आएंगे, इन सभी प्रश्नों के जवाब भविष्य के गर्भ में छिपे हुए है।
कावासाकी ने भारत में इस साल एक से एक बेहतरीन बाइक्स पेश की है। कंपनी आने वाले साल 2018 में इस रफ्तार का बरकरार रखना चाहती है। हाल ही में कावासाकी ने इंटरनेट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें कंपनी की आने वाली बाइक की एक झलक नजर आई है। बताया जा रहा है कि मार्केट में यह बाइक कावासाकी वल्कैन एस नाम से आएगी। यह एक मिडिलवेट क्रूज़र बाइक है।
Published on:
28 Dec 2017 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
