
नई दिल्ली। बजाज ऑटो अब तक की सबसे तेज पल्सर बाइक लेकर आई है। Bajaj Pulsar RS200 नाम से लाया गया है। कंपनी के मुताबिक यह पल्सर सीरीज की अब तक की सबसे फास्ट बाइक है जो फुल फेयरिंग के साथ आई है। बजाज पल्सर आरएस200 को नॉन एबीएस और एबीएस इन दो वेरियंट्स में लाया गया है।
जबरदस्त पावर वाले इंजन से लैस-
नई बजाज पल्सर आर200 में 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क एफआई इंजन दिया है। यह 24.5 पीएस का पावर और 18.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस पल्सर बाइक में 13 लीटर का ईधन टैंक लगा है। कुल वजन 165 किलो ग्राम है।
बजाज पल्सर आरएस200 के खास फीचर-
कंपनी ने इसमें टि्वन प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रिस्टल एलईडी टेल लैंप, एबीएस, नाइट्रो मोनो सस्पेंसर, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और रेस एग्जास्ट दिए गए हैं। इनके चलते यह एक बेहद आकर्षक स्ट्रीट बाइक लगती है।
वेरियंट्स और कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)-
बजाज पल्सर आरएस200 नॉन एबीएस - 118000 रूपए
बजाज पल्सर आरएस200 एबीएस - 130000 रूपए
इनको देगी टक्कर-
कीमत, परफोर्मेश और माइलेज के मामले में नई बजाज पल्सर आरएस200 अपने सेगमेंट में हीरो करिज्मा आर, यामाहा वायजेडएफ-आर15 तथा केटीएम आरसी200 जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
Published on:
26 Mar 2015 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
