script

Bajaj Pulsar 125 BS6 भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ

Published: Feb 11, 2020 02:14:25 pm

Submitted by:

Vineet Singh

इस बाइक के ड्रम वेरिएंट को 68,762 रुपये और Disc वेरिएंट को 73,088 रुपये की कीमत में लॉन्च कीटा गया है। पुरानी बाइक्स के मुकाबले नई BS6 बाइक की कीमत में 5000 से 6000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

Bajaj Pulsar 125 Neon BS6

Bajaj Pulsar 125 Neon BS6

नई दिल्ली: भारत में ( Bajaj Bikes ) की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इन बाइक्स में हाल ही में लॉन्च की गई Bajaj Pulsar 125 Neon भी शामिल है। पल्सर 125 को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है जिसके बाद अब कंपनी ने इसे BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के ड्रम वेरिएंट को 68,762 रुपये और Disc वेरिएंट को 73,088 रुपये की कीमत में लॉन्च कीटा गया है। पुरानी बाइक्स के मुकाबले नई BS6 बाइक की कीमत में 5000 से 6000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

ऑटो एक्सपो में पेश हुआ एवरवे ईएफ -1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 110 किमी की रेंज

इंजन और पावर

मौजूदा Pulsar 125 में 124.38 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन दिया है और यह इंजन 8,500rpm पर 12 hp और 6,500rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई Pulsar 125 Neon में फीचर्स के तौर पर क्लास लीडिंग, शार्प और स्पोर्टी अपीयरेंस के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक प्राइमरी किक दिया गया है, जिससे राइडर किसी भी गियर में सिर्फ क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है। इसके अलावा दूसरा क्लास लीडिंग फीचर यह है कि टॉप स्पीड में भी यह कम वाइब्रेशन करती है। यह बाइक तीन कलर विकल्प Neon Blue, Solar Red और Platinum Silver के साथ एक ड्रम और एक ***** ब्रेक वेरिएंट के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Auto Expo 2020 में पेश की गईं Haval F5 और F7 SUV

इस वजह से बढ़ी है कीमत

आपको बता दें कि Pulsar 125 की कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि इसमें कार्बोरेटर और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इस बाइक में अपडेट किया हुआ एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है। यही वजह है कि बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। अगर बात करें इस बाइक के लुक्स की तो इसमें आपको बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो