बाइक रिव्‍यूज

सस्ती Bajaj Pulsar Neon और Honda CB Shine sp में कौन है ज्यादा पॉवरफुल, पढ़ें पूरा रिव्यू

Bajaj Pulsar Neon 125 vs Honda CB Shine sp दोनोें में है कांटे की टक्कर जानें कौन है ज्यादा पॉवरफुल

3 min read
Aug 16, 2019

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपने कस्टमर्स को सबसे सस्ती बाइक का तोहफा दिया है। 125cc वाली पल्सर 125 नियॉन मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। मार्केट में Bajaj Pulsar Neon 125 की सीधी टक्कर 125cc सेगमेंट की पॉप्युलर बाइक Honda CB Shine sp से होगी। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले पढ़ें दोनों बाइक्स का कंपैरिजन और जानें कि कौन सी बाइक आपके लिए फायदेमंद होगी।

लुक्स- Bajaj Pulsar 125 Neon दिखने में स्पोर्टी है या कहें कि इसे देखकर Bajaj Pulsar 150 Neon की याद आती है तो गलत नहीं होगा। रियर काउल पर 3डी लोगो और ब्लैक अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की छोटी लाइन के अलावा कलर को-ऑर्डिनेटेड पल्सर लोगो इस बाइक को बेहद स्टाइलिश लुक देता है। वहीं अगर कंफर्ट की बात करें तो बाइक में दिया गया क्लिप-ऑन हैंडलबार इस बाइक की राइडिंग पोजिशन को स्पोर्टी और कंफर्टेबल बनाते हैं । इसके साथ ही अगर होंडा की सीबी शाइन एसपी की बात करें तो ये बाइक भी स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। स्पोर्टियर ग्राफिक्स और स्प्लिट अलॉय वील्ज इसे स्टाइलिश बनाते हैं।

इंजन - बजाज पल्सर 125 नियॉन में 124.4cc, DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.8 bhp का पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं होंडा की सीबी शाइन एसपी जो 124.73cc के इंजन से लैस है, ये इंजन10.16 bhp का पावर और 10.30 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। पावर के मामले में छोटी पल्सर होंडा की सीबी शाइन से आगे है।

ब्रेक्स- बाइक चलाने वाले जानते हैं कि ब्रेक्स कितने इंपॉर्टेंट होते हैं। पल्सर 125 नियॉन और होंडा सीबी शाइन एसपी दोनो बाइक्स ड्रम और disc दोनों वेरियंट्स में आती हैं । पल्सर 125 नियॉन के ड्रम वेरियंट में फ्रंट में 170 mm और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। वहीं disc वेरियंट में फ्रंट में 240 mm disc ब्रेक दिया गया है। होंडा सीबी शाइन एसपी के ड्रम वेरियंट में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक हैं। disc वेरियंट में फ्रंट में 240mm disc ब्रेक दिया गया है।

फ्यूल टैंक की बात करें तो Bajaj Pulsar 125 Neon में 11.5-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक और जबकि सीबी शाइन एसपी में 10.5-लीटर का फ्यूल टैंक है। वहीं कलर्स की बात करें तो पल्सर 125 नियॉन नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर और होंडा शाइन 5 कलर ऑप्शन्स में मिलती है।

कीमत- Bajaj Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 64 हजार और disc ब्रेक वेरियंट की कीमत 66,618 रुपये है। होंडा सीबी शाइन एसपी के ड्रम ब्रेक वेरियंट की शुरुआती कीमत 63,857 और disc वेरियंट की 66,343 रुपये है।

अब फैसला आपको करना है कि कौन सी बाइक आपकी जरूरत के हिसाब से सही है।

Updated on:
16 Aug 2019 11:50 am
Published on:
16 Aug 2019 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर