script

BS6 Yamaha FZ 25 और FZS 25 के फीचर्स लीक, जल्द होंगी भारत में लॉन्च

Published: Apr 23, 2020 03:14:17 pm

Submitted by:

Vineet Singh

BS6 Yamaha FZ 25, FZS 25 दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन bs6 नॉर्म के हिसाब से अपडेट किया गया है जो 20.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 2.1 न्यूटन मीटर का पीकॉक जनरेट करता है।

BS6 Yamaha FZ 25, FZS 25 Features Leak

BS6 Yamaha FZ 25, FZS 25 Features Leak

नई दिल्ली: दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग बाइक्स के फीचर सबके सामने रख दिए हैं। यह दो बाइक से यामहा की एफजेड 25 और एफजेड एस 25 ( Yamaha FZ 25 bs6 2020 ) ( Yamaha FZ 25 bs6 ) ( Yamaha FZs 25 2020 ) ( Yamaha fzs 25 bs6 ) , इन बाइक्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन उससे पहले ही इनकी खासियत है सबके सामने आ गई।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इन दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन bs6 नॉर्म के हिसाब से अपडेट किया गया है जो 20.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 2.1 न्यूटन मीटर का पीकॉक जनरेट करता है।

फीचर्स ( Yamaha FZ 25 features )

आपको बता दें कि दोनों ही बाइक्स में बायो फंक्शनल एलइडी हेडलैंप, डीआरएल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्यूबलेस टायर्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और नकल गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें कि नई bs6 यामाहा एफजेड 5 को दो कलर टोन के ऑप्शन के साथ मार्केट में लांच किया जाएगा जिसमें पहला मैटेलिक ब्लैक और दूसरा रेसिंग ब्लू कलर है। वही एफजेड s5 की बात करें तो कंपनी से तीन कलर टोन में पेश करेगी जिसमें प्लैटिना ग्रीन, डार्क मैट ब्लू और वाइट कलर शामिल है। यह पांचो कलर बाइक को बेहद ही स्पोर्टी लुक देते हैं।

कीमत

इन दोनों बाइक्स की कीमत ( Yamaha FZ 25 price ) ( Yamaha FZ 25 on road price ) का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों बाइक की कीमत मौजूदा बाइक से ₹20000 ज्यादा होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो