13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भारत की सबसे सस्ती 150 और 160cc बाइक्स, माइलेज भी है जबरदस्त

Cheap 150 cc Bikes की बड़ी रेंज है भारत में मौजूद कम कीमत के साथ मिलता है अच्छा माइलेज इन बाइक्स में मिलती है जबरदस्त पावर

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 07, 2019

नई दिल्ली: वैसे तो भारत में ज्यादातर लोग माइलेज बाइक्स खरीदना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप माइलेज के साथ थोड़ा पावर का भी टच चाहते हैं तो आपके लिए 150 और 160 cc बाइक्स काफी अच्छी रहती हैं। तो इस खबर में हम आपको सस्ती 150-160cc बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

Yamaha YZF R15 ( 1.43 लाख ) : यामहा की YZF R15 को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ये बाइक देखने में किसी महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसी लगती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 Kmph वहीं ये बाइक 42Km/ltr का माइलेज देती है। इस बाइक वजन 136 kg होता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Bajaj V15 ( 69,171 लाख ) : इस बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph है और ये 57km/ltr का माइलेज दिया गया है। इस बाइक का वजन 135.5 kg होता है। इस बाइक में 5 गियर दिया गया है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Honda CB Hornet 160R ( 98,319 लाख ) : इस बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph है। ये बाइक 52km/ltr का माइलेज देती है। इस बाइक का वजन 140kg है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Bajaj Pulsar 150 ( 90,733 लाख ) : बजाज पल्सर 150 की टॉप स्पीड 115 Kmph है। ये बाइक 65km/ltr का माइलेज देती है। इस बाइक का वजन 144 kg है। इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गए है।

Hero Xtreme Sports ( 83,850 ) : इस की टॉप स्पीड 115 Kmph है। ये बाइक 48km/ltr का माइलेज देती है। इस बाइक का वजन 146kg है। ये बाइक 5 गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक की फ्यूल कपैसिटी 12.10 लीटर है।