scriptअलर्ट ! बदल जाएंगे बाइक सेफ्टी फीचर्स, अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम | Hand Grips Footrest And Protective Covers Will be mandatory in bikes | Patrika News

अलर्ट ! बदल जाएंगे बाइक सेफ्टी फीचर्स, अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 15, 2020 01:42:47 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

Bike Safety Features: इन बदलावों को प्रस्तावित करने का मुख्य उद्देश्य बाइक सवार और पिलियन की सेफ्टी सुनिश्चित करना है । नए नियमों से सुरक्षा के अलावा बाइक राइडर और पिलियन दोनो को आराम भी मिलेगा।

Bikes

Bikes

नई दिल्ली: आने वाले वक्त में बाइक्स बदल जाएंगी । दरअसल अक्टूबर 2020 से संशोधित मोटर व्हीकल रूल्स ( Motor vehicle act ) लागू होने हैं । जिसकी वजह से मोटरसाइकल्स में नए फीचर देखने को मिलेंगे।

देखने को मिलेंगे ये बदलाव-

आपको बता दें कि इन बदलावों को प्रस्तावित करने का मुख्य उद्देश्य बाइक सवार और पिलियन की सेफ्टी सुनिश्चित करना है । अक्सर पीछे के पहिए में कपड़ा फंसने से लोगों की जान तक चली जाती है यही वजह है कि ये रियर व्हील कवर का प्रपोजल लाया गया है। वहीं पीछे लोड होने वाले कंटेनर के साइज बताया गया है ताकि बाइक का बैलेंस न बिगड़े और न ही इन पर ओवरलोडिंग हो पाए। अभी तक कोई समान मानक नहीं है, हम मानदंड तय कर रहे हैं।

इसके अलावा नोटिफिकेशन में एक्सीडेंट के जोखिम को कम करने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) का पालन करने और एग्रीकल्चर ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट वीइकल्स में विंडस्क्रीन और विंडो के साथ ड्राइवर के लिए सेफ्टी कैबिन की आवश्यकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो