
नई दिल्ली: Harley Davidson की बाइक प्रीमियम बाइक में आती है और इसकी कीमत आज की तारीख में भारत में 5 लाख से शुरू होती है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि Harley Davidson की एक बाइक हाल ही में 5.75 करोड़ रूपए में नीलाम हुई । सबसे बड़ी बात ये है कि ये बाइक लेटेस्ट नहीं बल्कि harley का 1976 मॉडल है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस बाइक में इतना क्या खास है कि ये बाइक इतनी कीमती हो गई।दरअसल ये बाइक अमेरिकन रॉक एंड रोल स्टार एल्विस प्रेस्ली की है।
एल्विस प्रेस्ले ने हार्ले-डेविडसन एफएलएच1200 इलेक्ट्रा ग्लाइड बाइक को 1976 में खरीदी था। जीडब्लूएस द्वारा की गई नीलामी ने इस बाइक को दुनिया की तीसरी सबसे महंगी बाइक बना दिया है। इस बाइक की कीमत ज्यादा होने की वजह सिर्फ एल्विस से जुड़ा होना नहीं बल्कि कुछ और भी है। दरअसल इस बाइक को उन्होंने अपनी मौत के कुछ दिनों पहले मॉडिफाई करवाया था। ये बाइक एल्विस की आखिरी बाइक थी। यह बाइक अभी भी एल्विस के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि अपनी मौत से तीन महीने पहले सिंगर ने ये बाइक हार्ले डेविडसन को वापस बेच दी थी।
बाद में इस बाइक को एक ग्राहक ने खरीद लिया और साउथ डकोटा के पायनियर ऑटो म्यूजियम में प्रदर्शनी के लिए रख दिया, जहां यह बाइक 30 साल तक रखी रही। जिन्होने 30 साल के बाद अब इसकी नीलामी कराने का सोच जिसके बाद ये बाइक दुनिया की तीसरी और हार्ले की सबसे कीमती बाइक बन गई है।
Updated on:
06 Sept 2019 03:19 pm
Published on:
06 Sept 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
