27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से ज्यादा पॉवरफुल और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda CRF 1100L Africa Twin, देखें तस्वीरें

एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए होंडा एक नई बाइक लेकर आई है। Honda CRF 1100L Africa Twin जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था । इस बाइक को आज फाइनली ल़ॉन्च कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Mar 05, 2020

Honda CRF 1100L Africa Twin

एडवेंटर टूरिंग बाइक सेगमेंट में Honda CRF 1100L Africa Twin की एंट्री हो चुकी है खास बात ये है कि ये बाइक पहले से ज्यादा पॉवरफुल हो गई है। लुक्स और डिजाइन में बेहद अग्रेसिव नजर आने वाली ये बाइक अपने पुराने मॉडल से हल्की लेकिन परफार्मेंंस में शानदार है।

honda_front_.jpg

इस बाइक के लु्क्स की बात करें तो फ्रंट और रियर दोनों तरफ LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाता है।

Honda CRF 1100L Africa Twin

फीचर्स की बात करें तो बाइक में 6 ड्राइविंग मोड दिये गए हैं। इसके अलावा 6.5 इंच का TFT टचस्क्रीन दिया गया है। जिस पर बाइक से संबंधित कई जानकारियां मिलेंगी।

honda_africa_twin_1.jpg

एडवेंचर टूरिंग बाइक के टायर बेहद खास है। इसका फ्रंट व्हील जहां 21 इंच का है, वहीं रियर व्हील 18 इंच का है। वहील बेस की बात करें तो ये 1575 mm है।

Honda CRF 1100L Africa Twin