कंपनी ने जावा पेराक में डुअल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर disc ब्रेक, लेदर सीट जैसी भी सुविधाएं दी है।
नई दिल्ली:जावा पेराक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। आज शाम 6 बजे से इस बाइक की बुकिंग शुरू हो रही है। इस बाइक को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। डिलीवरी की बात करें तो इस बाइक की डिलीवरी 2 अप्रैल से शुरू होगी । जावा पेराक ( Jawa Perak ) की बुकिंग सिर्फ लिमिटेड रहने वाली है, कंपनी जावा व जावा 42 की तरह अधिक बुकिंग नहीं लेने वाली है।
ये भी पढ़ें- जानें कैसे बाइकर ने Jawa 42 को बनाया Jawa Perak , खर्च मात्र 1000 रुपए
कंपनी इसे बीएस6 के अपडेट के साथ लाने वाली है। जावा पेराक ( Jawa Perak )की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है।
कंपनी ने बाकी दोनो बाइक्स की लॉन्चिंग के समय इसकी झलक दिखाई थी लेकिन अब इसके फाइनल प्रोडक्ट में कंपनी ने ज्यादा चेंजेज नहीं किए हैं। इसे बॉबर स्टाइल में ही रखा गया है, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे कम्प्लीट बॉबर लुक देती है। जावा पेराक में सामने हिस्से में गोल हेडलैंप दिया है तथा इसके चारों ओर काले रंग का प्रयोग किया गया है। इसके हैंडलबार को चौड़ा रखा गया है तथा मिरर को हैंडल के किनारों पर दिया गया है।
इंजन- जावा पेराक में BS6 अनुसरित 334 cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 30 bhp का पॉवर व 31 Nm का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसी के साथ ये कंपनी की पहली bs6 मॉडल वाली बाइक बन गई है।
सेफ्टी फीचर्स- कंपनी ने जावा पेराक में डुअल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर disc ब्रेक, लेदर सीट जैसी भी सुविधाएं दी है। इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है जिसके चलते इस बाइक का वेटिंग पीरियड भी कम हो गया है।