Review: जानिए Royal Enfield की नई अपग्रेड Himalayan बाइक में क्या-क्या बदला
Published: Feb 23, 2021 10:58:51 pm
- Royal Enfield ने Himalayan बाइक को मेजर अपग्रेड के साथ फिर से लॉन्च किया है।
- नई हिमालयन बाइक में मैकेनकली कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।


New Himalayan 2021
Royal Enfield ने हाल ही अपनी Himalayan का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया। बता दें कि कंपनी ने वर्ष 2016 में पहली बार Himalayan बाइक को लॉन्च किया था। अब Royal Enfield ने Himalayan बाइक को मेजर अपग्रेड के साथ फिर से लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को तीन नए कलर वेरिएंट मिलेंगे पाइन ग्रीन, ग्रेनाइट ब्लैक, और मिराज़ सिल्वर। हम आपको बता रहे हैं कि नई हिमालयन बाइक में आपकोे क्या—क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत में कितना अंतर मिलेगा।