एमटीटी वाई2के सुपरबाइक की टॉप स्पीड 400 किमी प्रतिघंटे की है। इस बाइक की कंपनी की वेबसाइट पर इसकी स्पीड के बारे में बताया गया है कि आप इस बाइक को जितना तेज चलाने की हिम्मत कर सकते हैं, इसकी स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। 226 किलोग्राम वजनी इस बाइक में 34 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगा है, जबकि इसका रिजर्व टैंक ही 6 लीटर का है।