बाइक रिव्‍यूज

MV अगस्ता बंद करने जा रही है अपनी इस सुपरबाइक का प्रोडक्शन

2 Photos
Published: March 26, 2018 05:58:35 pm
1/2

इटैलियन टू—व्हीलर कंपनी MV अगस्ता ने अपनी F4 सुपरबाइक के प्रोडक्शन को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह 2018 के बाद इस बाइक को बेचना बंद कर देगी। बताया जा रहा है कि यह बाइक यूरो IV उत्सर्जन मानदंड के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही कंपनी वर्ल्ड सुपरबाइक रेसिंग से 2018 के बाद बाहर निकल सकती है।

2/2

कंपनी अगले तीन वर्षो में 3—4 सिलेंडर बाइक को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। ये सभी नई बाइक्स नए उत्सर्जन नॉर्मस पर आधारित होंगी। कंपनी का पहला मॉडल ब्रूटेल 1000/1200 हो सकता है और यही इंजन बाकी मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.