नई दिल्लीPublished: Aug 17, 2020 04:26:15 pm
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: Pure Energy Pvt Ltd ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Pure Ev ETrance Plus ( Electric Scooter Etrance Plus ) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 56,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किये गए इस स्कूटर में 1.25 KWH की पोर्टेबल बैटरी दी गई है। कंपनी की दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 65 किमी ( Pure EV ETrance Plus mileage ) का सफर तय करेगा। इसके फीचर्स और पॉवर में विस्तार से जानकारी के लिए आपको ये आर्टिकल पढ़ना होगा।