14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखिए भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650 ABS Blue की खास तस्वीरें

निन्जा ब्ल्यू 650 ABS के अगले हिस्से में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में हॉरिज़ोंटल बैक-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 16, 2018

2018 Kawasaki Ninja 650 ABS Blue Bike

कावासाकी इंडिया ने अपनी अपडेटेड बाइक निन्जा 650 को एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नीले कलर में उतारा गया है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.33 लाख रुपए है। कंपनी इस दमदार बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।

2018 Kawasaki Ninja 650 ABS Blue Bike

इस बाइक को लॉन्च करने के साथ कावासाकी इंडिया ने स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध निन्जा 650 ABS के ब्लैक कलर को अब नहीं बेचेगी। वहीं बाइक के हरे कलर आगे भी ऑफर किया जाएगा।

2018 Kawasaki Ninja 650 ABS Blue Bike

कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यानि नई निंजा 650 में भी पुराने मॉडल वाला 649cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन आया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 67 bhp पावर और 65.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है।

2018 Kawasaki Ninja 650 ABS Blue Bike

इसके इंजन को 6—स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। निन्जा ब्ल्यू 650 ABS के अगले हिस्से में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में हॉरिज़ोंटल बैक-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।