20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनसे ज्यादा माइलेज नहीं देती है कोई बाइक, आज ही जान लें लिस्ट में कौन सी बाइक है शामिल

भारत में मौजूद हैं कई सारी बेस्ट माइलेज बाइक इन बाइक्स में कम होता है पेट्रोल का खर्च इन बाइक्स की कीमत भी होती है बेहद कम

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 28, 2019

cheap indian bikes

cheap indian bikes

नई दिल्ली: आजकल बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बाइक खरीदते समय इस बात पर ध्यान देते हैं कि बाइक कितना माइलेज देती है। दरअसल ज्यादा दूरी तक बाइक चलाने पर पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है साथ ही अगर बाइक माइलेज कम देती हो तो आपकी जेब पर बोझ ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जबरदस्त माइलेज देती है साथ ही इनकी कीमत भी बेहद कम होती है।

Bajaj Platina 100

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj Platina 100 में 102 cc का सिंगल सिलेंडर 2 वेल्व, DTS-I इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.8KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल और रियर में स्प्रिंग इं स्प्रिंग टाइप, 110mm ट्रैवल सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Bajaj Platina 100 की शुरुआती कीमत 40896 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Hero HF Deluxe

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero HF Deluxe में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

TVS Star City Plus

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Star City Plus में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 8.4 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है। कीमत के मामले में TVS Star City Plus की शुरुआती कीमत 46,428 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।