scriptये छोटा सा फिल्टर लगाने पर कोई भी बाइक देगी 120 किमी का माइलेज | with the help of this filter bike will give mileage of 120 kmpl | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

ये छोटा सा फिल्टर लगाने पर कोई भी बाइक देगी 120 किमी का माइलेज

इसे आप ऑटोमोबाइल पार्ट्स शॉप से भी खरीद सकते हैं। अगर आप चाहे तो यह फिल्टर आपको ऑनलाइन साइट्स पर भी आसानी से मिल जाएगा।

नई दिल्लीJan 09, 2020 / 11:04 am

Pragati Bajpai

bike mileage

bike mileage

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने कार हो या बाइक वाला सभी को परेशान कर दिया है। कई बार तो लोग गाड़ी चलाने पर होने वाले खर्च के डर से घर में गाड़ियां होने के बावजूद इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपके पास बाइक है तो आपको माइलेज की टेंशन नहीं होगी। दरअसल हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे अपनाने के बाद आपकी बाइक दोगुना माइलेज तो देगी लेकिन प्रदूषण बिल्कुल नहीं होगा।

इन तरीकों से बाइक का माइलेज हो जाएगा दोगुना, पैसों की भी होगी बचत

अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए तो बाइक का इंजन ही बदलना पड़ेगा तो हमारा जवाब है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है । दरअसल कोई भी बाइक 40-50 किमी का माइलेज आराम से देती है। लेकिन इस ट्रिक को अपनाने के बाद आपकी बाइक 1 लीटर में कम से कम 120 किमी की दूरी तय करेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं हाइड्रोलिक फ्यूल फिल्टर की । इसे आप ऑटोमोबाइल पार्ट्स शॉप से भी खरीद सकते हैं। अगर आप चाहे तो यह फिल्टर आपको ऑनलाइन साइट्स पर भी आसानी से मिल जाएगा।

इन 5 बातों की वजह से आधा रह जाता है बाइक का माइलेज, कहीं आप भी तो नहीं करते

इस फिल्टर को आप अपने आप या मकैनिक की मदद से अपनी बाइक में फिट कर सकते हैं। वैसे सेफ्टी के लिहाज से हम आपको इसे मकैनिक से लगवाने की ही सलाह देंगे ।

Home / Automobile / Bike Reviews / ये छोटा सा फिल्टर लगाने पर कोई भी बाइक देगी 120 किमी का माइलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो