scriptबाढ़ और ओलावृष्टि के लिए राज्य सरकार ने किये 2.96 अरब स्वीकृत, राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किया आदेश | 2.96 billion approved by the state government for floods and hail | Patrika News
बिलासपुर

बाढ़ और ओलावृष्टि के लिए राज्य सरकार ने किये 2.96 अरब स्वीकृत, राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किया आदेश

प्रदेश में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ ) मद दैवीय विपत्तियों में राहत के अंतर्गत यह राशि मंजूर की गई है। यह राशि दो अरब 97 करोड़ 57 लाख रुपए जारी किया गया है।

बिलासपुरSep 22, 2020 / 04:49 pm

Karunakant Chaubey

बाढ़ और ओलावृष्टि के लिए राज्य सरकार ने किये 2.96 अरब स्वीकृत, राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किया आदेश

बाढ़ और ओलावृष्टि के लिए राज्य सरकार ने किये 2.96 अरब स्वीकृत, राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किया आदेश

बिलासपुर. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों के बर्बाद होने से प्रदेश भर के किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं । बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान होने पर मुआवजा के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने 21 जिलों को 2.97 अरब रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि प्रभावितों को तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रदेश में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ ) मद दैवीय विपत्तियों में राहत के अंतर्गत यह राशि मंजूर की गई है। यह राशि दो अरब 97 करोड़ 57 लाख रुपए जारी किया गया है। ]जल्द ही किसानो को मुआवजे की राशि मिलनी शुरू हो जायेगी ।

जिला – राशि,लाख रुपए में

रायपुर – 200.00

बिलासपुर – 200.00

मुंगेली – 2589.60

जांजगीर-चांपा – 30.00

रायगढ़ – 91.00

गौरेला पेंड्रा मरवाही – 8.00

धमतरी – 50.00

महासमुंद – 61.80

गरियाबंद – 65.00

बलौदा बाजार-भाटापारा – 234.85

दुर्ग – 823.00

राजनांदगांव – 6267.50

कबीरधाम – 7400.00

बेमेतरा – 10268.40

बालोद – 500.00

कोंडागांव – 50.00

सरगुजा – 381.00

जशपुर – 139.25

कोरिया – 200.00

बलरामपुर – 100.00

सूरजपुर – 100.00

Home / Bilaspur / बाढ़ और ओलावृष्टि के लिए राज्य सरकार ने किये 2.96 अरब स्वीकृत, राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो