scriptआईएएस के बाद अब आईपीएस भी भाजपा में, पूर्व डीजीपी आरसी श्रीवास्तव ने थामा भाजपा का हाथ | After the IAS, IPS is also in the BJP | Patrika News
बिलासपुर

आईएएस के बाद अब आईपीएस भी भाजपा में, पूर्व डीजीपी आरसी श्रीवास्तव ने थामा भाजपा का हाथ

पूर्व डीजी राजीव श्रीवास्तव ने ली भाजपा की सदस्यता

बिलासपुरSep 22, 2018 / 07:09 pm

Amil Shrivas

after-the-ias-ips-is-also-in-the-bjp

आईएएस के बाद अब आईपीएस भी भाजपा में, पूर्व डीजीपी आरसी श्रीवास्तव ने थामा भाजपा का हाथ

बिलासपुर. प्रदेश शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मलेन कार्यक्रम के तहत रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवे प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजदुगी में पूर्व डीजी छत्तीसगढ़ पुलिस राजीव श्रीवास्तव सहित 22 अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अमित शाह ने उनको पार्टी की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के असली कर्ताधर्ता हैं। यह कोई आमसभा नही बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मलेन है। जिनके परिश्रम से यह वटवृक्ष बन पाया। आने वाला चुनाव किसी सांसद, विधायक या नेता का नही कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि रमन सिंह समर्पित और जुझारू नेता हैं, वे हमेशा गरीब किसानों की सोचते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ को आगामी चुनाव के लिए जुट जाने के लिए भी कहा। शाह ने कहा कि कार्यकर्तों के बलबूते आज बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है। जिसमे 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। हमे इस तरह जुट कर कार्य करना है कि आने वाले 50 सालो तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का दबदबा बना रहे। कांग्रेस पर उन्होंने कहा की चार पीढिय़ो तक शासन करने वाली कांग्रेस हमसे हिसाब पूछती है, पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दे कि उन्होंने गरीबी, भुखमरी और किसानों के लिए क्या किया। केंद्र की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी सबका साथ-सबका विकास के तहत बेहतर काम कर रही है। उन्होंने सर्जीकल स्ट्राइक को देश की सेना और देशवासियो के लिए गौरवान्वित करने वाला कदम बताया। उन्होंने नक्सलियों के खात्मे के लिए प्रदेश सरकार के उठाए जा रहे कदम की तारीफ की। कहा कि रमन सिंह के नेतृत्व में एक बार पुन: राज्य में बीजेपी की सरकार बनानी है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए कमर कसकर काम करना है। इस अवसर पर रामविचार नेताम, सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक ने भी अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओ का हौसला बड़ाया।
पूर्व डीजी राजीव श्रीवास्तव के साथ ही भाजपा की सदस्यता लेने वालो में एनकेएस ठाकुर पूर्व आईपीएस, अशोक सिंह, अरविंद श्रीवास्तव पूर्व आईआरएस , कृष्ण कुमार खेलवारपूर्व आईएफएस, राकेश तिवारी पूर्वआईएफएस, वमलचंद गुप्ता पूर्व आईबीएस सूचना एवं प्रसारण, हेमंत धागमवार पूर्व महाप्रबंधक अति. एनटीपीसी, आरके शर्मा पूर्व एडिशनल एसपी, सुनील मिश्रा कर्नल, मोहन दुबे पूर्व डीएसपी, अजीत चौबे पूर्व डीएसपी, प्रदीप मिश्रा पूर्व डीएसपी, शमसिर खान पूर्व डीएसपी, मोहम्मद सिराज सीईओ मितान पुलिस टाइम्स, घनश्याम शर्मा पूर्व मैनेजर संगीत थैरेपी विशेषज्ञ, नीता वर्मा अंतररास्ट्रीय मनोवैज्ञानिक होमियोपैथिक विशेषज्ञ, सुभाष वर्मा पूर्व उप.अधीक्षक केंद्रीय जेल रायपुर, सुभांगी आप्टे ख्याति प्राप्त अविष्कारक विचारक, किशोर त्रिवेदी जागरण समूह के भूतपूर्व राष्ट्रीय पत्रकार शामिल रहें । इस दौरान राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम, राष्ट्रीय महासचिंव सरोज पांडेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्म लाल कौशिक, संगठन मंत्री सौदान सिंह, सभापति गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Bilaspur / आईएएस के बाद अब आईपीएस भी भाजपा में, पूर्व डीजीपी आरसी श्रीवास्तव ने थामा भाजपा का हाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो