scriptलोक संस्कृति की छटा बिखेर रहे कलाकार, लोगों को लुभा रहीं स्वदेशी वस्तुएं, देखें वीडियो | Artists who are torn apart by folk culture | Patrika News
बिलासपुर

लोक संस्कृति की छटा बिखेर रहे कलाकार, लोगों को लुभा रहीं स्वदेशी वस्तुएं, देखें वीडियो

कार्यक्रम की अध्यक्षता छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक तिवारी ने की।

बिलासपुरNov 15, 2017 / 12:30 pm

Amil Shrivas

Swadeshi mela
बिलासपुर . लोक कला व संस्कृति के मनोरंजक कार्यक्रम के साथ ही स्वदेशी वस्तुओं का आनंद स्वदेशी मेले में लिया जा रहा है। मंगलवार की शाम लोकमंच के कलाकार हिलेन्द्र ठाकुर ने हरेली से होली तक के त्योहारों को लोक नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया। स्वदेशी मेले के साथ लोक संस्कृति की झलक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खाने-पीने के साथ झूले का आनंद बच्चों से लेकर बड़े हर कोई ले रहे हैं। छ: दिवसीय स्वदेशी मेले में मंगलवार को मुख्य अतिथि छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अवर सचिव श्वेता श्रीवास्तव रहीं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे भारत के अलग-अलग कोने से आई स्वदेशी वस्तुओं को शहर में उपलब्ध कराया गया है जो स्वदेशी वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ाने बहुत अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि संभागायुक्त टीसी महावर, कलेक्टर पी दयानंद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. सुशील श्रीवास्तव, श्यामजी भाई पटेल, सौमित्र गुप्ता, रामअवतार अग्रवाल, बेनी गुप्ता, सुब्रत चाकी, जयंत जोशी, प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. नीता श्रीवास्तव, अरुणा दीक्षित, किरण मेहता, गुलशन ऋषि, शिरीष पागे, विनीता भावनानी, रविन्द्र उपाध्याय, सुनील तिवारी, प्रीति पांसे, मंजुला जैन, जितेन्द्र सोनी, जयश्री चौकसे, रश्मि द्विवेदी, वर्षा दुबे सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
READ MORE : कल से इस रुट पर सफर करना होगा मुश्किल, जानें वजह
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन : मेले के पांचवें दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक व डॉट वाली रंगोली बनाईं। केनवास पर रंगोली के माध्यम से एक से बढ़कर आकर्षक चित्रकारी तैयार की।
आज होगा मेले का समापन : छह: दिवसीय स्वदेशी मेले का समापन बुधवार की शाम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विधानसभा बद्रीधर दीवान होंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्रिय, संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, विकास प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम देवजी पटेल व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू होंगे। राजनांदगांव के लोक कलाकार विष्णु कश्यप सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

Home / Bilaspur / लोक संस्कृति की छटा बिखेर रहे कलाकार, लोगों को लुभा रहीं स्वदेशी वस्तुएं, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो