scriptBenefits of Yoga: बुजुर्ग बच्चों की तरह क्यों हो जाते हैं चिड़चिड़े, योग से हो रहा समाधान, जाने वो पांच योगासन | Benefits of Elders by Yoga | Patrika News
बिलासपुर

Benefits of Yoga: बुजुर्ग बच्चों की तरह क्यों हो जाते हैं चिड़चिड़े, योग से हो रहा समाधान, जाने वो पांच योगासन

हमारा शरीर ही हमारी करोड़ों की प्रोपर्टी इसे सुरक्षित व स्वस्थ्य रखें,पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) पर पांच ऐसे योगासन जो हर वर्ग की तकलीफें करेंगे दूर(Benefits of Yoga)
 

बिलासपुरJun 21, 2019 / 01:24 pm

Murari Soni

Benefits of Elders by Yoga

Benefits of Yoga: बुजुर्ग बच्चों की तरह क्यों हो जाते हैं चिड़चिड़े, योग से हो रहा समाधान, जाने वो पांच योगासन

बिलासपुर. आज दुनियाभर में पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिन साध्य-असाध्य रोगों पर एलापेथिक दवाएं भी काम नहीं करतीं उस समय योग ही लोगों को पीढ़ा से निकालता है(Benefits of Yoga)। यही बजह है कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। इस पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम आपको हर वर्ग के लोगों के प्रमुख पांच रोगों के लिए योगासन बता रहे हैं जो कारगर बताई जाती हैं।
आज का बदलता दौर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को अनजान बीमारियों और परेशानियों की ओर धकेल रहा है, हमारा शरीर ही हमारी करोड़ों की प्रोपर्टी है और इसे सुरक्षित व स्वस्थ्य रखने में योग ही हमारा सहारा बन सकता है।

Read more-महिलाओं के लिए पांच ऐसे योगासन जो दूर कर देंगे चिड़चिड़ापन और अन्य बीमारियां

Benefits of Elders by Yoga
बुजर्गों की इन बीमारियों पर योग का लें सहारा
रोग योग
1. आंखों की समस्या त्राटक आसन
2. चिड़चिड़ापन(पारीवारिक असंतुष्टि) कपालभाति, मेरीटेशन
3. घुटनों का दर्द ताड़ासन, मकरासन, वीरासन, त्रिकोणासन
4. नसों में ऐंठन रोजाना सूर्यनमस्कार
5. बीपी अधोमुखश्वासन, हलासन, उत्तानासन

Home / Bilaspur / Benefits of Yoga: बुजुर्ग बच्चों की तरह क्यों हो जाते हैं चिड़चिड़े, योग से हो रहा समाधान, जाने वो पांच योगासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो