scriptपाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर यहां लग रहा था सट्टा, पुलिस पहुंची तो मौके पर मिली इतनी नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान | Betting in ICC World Cup 2019 in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर यहां लग रहा था सट्टा, पुलिस पहुंची तो मौके पर मिली इतनी नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान

विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट (ICC World Cup 2019)में हर मैच पर खिलाडिय़ों पर दाव (Betting)लगाए जा रहे हैं। विगत दिनों हुए पाकिस्तान (Pakistan)और ऑस्ट्रेलिया(Australia) क्रिकेट मैच (Cricket match)में भी सटोरिए दाव लगा रहे थे इस बीच पुलिस पहुंच गई (police raid)और बड़ी मात्रा में नकदी(cash) व कई इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त किए।#icc cricket world cup 2019,

बिलासपुरJun 13, 2019 / 09:06 pm

Murari Soni

Betting in ICC World Cup 2019 in Bilaspur Chhattisgarh

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर यहां लग रहा था सट्टा, पुलिस पहुंची तो मौके पर मिली इतनी नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान

बिलासपुर. विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में हर मैच पर खिलाडिय़ों पर दाव लगाए जा रहे हैं। विगत दिनों हुए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी सटोरिए दाव लगा रहे थे इस बीच पुलिस पहुंच गई और बड़ी मात्रा में नकदी व कई इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त किए। वल्र्ड कप 2019 के मैचों में शहर के गली मोहल्लों में भी सट्टा खेला जा रहा है।
बुधवार को पाकिस्तान व आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच में सट्टा खेला रहे सटोरिए को पुलिस ने तोरवा थानांतर्गत ग्राम देवरीडीह से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। तोरवा पुलिस के अनुसार बुधवार शाम मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि ग्राम देवरीडीह में रहने वाला कन्हैयालाल पंजवानी पिता वेड़ामल(51) विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्टे्रलिया व पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में लोगों को सट्टा खेला रहा है।
सूचना पर पुलिस ने कन्हैया के घर में दबिश दी। आरोपी क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलाते पकड़ा गया। उसके कब्जे से पुलिस ने 51000 रुपए, 5 मोबाइल, टीवी व सेटअप बाक्स जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 4 ( क) जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।

सिरगिट्टी में पकड़ाए 2 सटोरिए
बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने गुरुवार को गणेश नगर व झोपड़ापारा में दबिश देकर 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गणेश नगर में दबिश देकर अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र राव पिता उमर राव (45) को सट्टा खेलाते रंगे हाथों पकड़ा। उसके कब्जे से 1200 रुपए नगद व सट्टा-पट्टी जब्त की गई। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झोपड़ापारा में दबिश देकर कीर्तिनगर निवासी सुरेश चौहान पिता दिलहरण (26) को सट्टा खेलाते पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 700 रुपए व सट्टा पट्टी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 4 (क) जुआ एक्ट केतहत अपराध दर्ज किया है।
क्राइम की ये ख़बरें भी पढ़ें

Betting in ICC World Cup 2019 in Bilaspur Chhattisgarh
रेलवे स्टेशन के पास सट्टा खिलाते 3 पकड़ाए

तेरवा पुलिस ने बुधवार शाम रेलवे स्टेशन के पास सट्टा खेला रहे 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास दबिश दी । यहां सट्टा खेला रहे सिरगिट्टी देवार मोहल्ला निवासी संतोष कुमार पिता चंदूलाल नागवानी (38), शेख बसारत पिता शेख बिसाहू (49) निवासी ग्राम गवनडीह, सीपत और शंकर लाल नारवानी पिता जगनदास (30) निवासी जूना बिलासपुर को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12400 रुपए, 3 मोबाइल व लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 4 (क) जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Home / Bilaspur / पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर यहां लग रहा था सट्टा, पुलिस पहुंची तो मौके पर मिली इतनी नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो