Bilaspur news: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो. रमेश गोहे स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने स्वयं तो साइकिलिंग कर ही रहे हैं, लोगों को भी स्वस्थ रहने इसके लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं।
देश भर में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सिम्स स्थित एआरटी सेंटर्स में भी संभाग भर से हर रोज औसतन 5 संक्रमित पहुंच रहे हैं, जो चिता का विषय है। लिहाजा पत्रिका ग्रुप ने इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे पर शहर की स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को इस घातक बीमारी से बचने जागरूक किया।
बिलासपुर. जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार में बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी का अवतरण दिवस साध संगत के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम 8 बजे आरंभ हुआ। गुरु नानक देव जी के व बाबा मेहरबान साहिब जी के फोटो के सामने पांच मोमबत्ती जलाई गई व अपनी मन्नत मांगी गई।
प्रभु-दर्शन भवन टिकरापारा में उडान बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन राकेश भाई द्वारा आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। संतुलन, एकाग्रता व कद बढ़ाने के लिए ध्रुव आसन, वृक्षासन व ताड़ासन का अभ्यास सिखाया गया। नीता बहन ने एक कहानी सुनाई कि एक जैसी दिखने वाली तीन गुडिय़ों की कीमत अलग-अलग थी।
बिलासपुर. गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बाजू में बन रहे स्मार्ट सिटी के कन्वेंशन सेंटर में रोड़ा बन रहे कोनी मुख्य मार्ग के किनारे की अवैध दुकानों को तोड़ने नगर निगम को आखिरकार याद आ ही गई। शुक्रवार को निगम अमले ने सुबह से लेकर देर शाम तक करीब 55 दुकानों और 35 गुमटियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान निगम अमले के साथ दुकान दारों की नोकझोंक और छिटपुट विवाद भी हुआ।