scriptBilaspur News: अस्पताल में ताला लगाकर स्टाफ गायब, डॉक्टर सहित 7 कर्मियों का कटेगा वेतन | Bilaspur News: Salary of 7 employees including doctor will be cut | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: अस्पताल में ताला लगाकर स्टाफ गायब, डॉक्टर सहित 7 कर्मियों का कटेगा वेतन

Bilaspur News: बीएमओ मस्तूरी ने डॉक्टर सहित अस्पताल के पूरे स्टाफ को 28 मई को शो कॉज नोटिस दिया था।

बिलासपुरJun 07, 2024 / 12:35 pm

Shrishti Singh

Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर ग्रामीण इलाके के शासकीय अस्पताल में ताला बंद पाए जाने पर एक डॉक्टर सहित कुल 7 स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश कलेक्टर ने दिया है। मस्तूरी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखर में 25 मई को ऑफिस टाइम में अस्पताल का ताला बंद पाया गया था। बड़ी संया में मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

Korba News: झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, गर्भस्थ शिशु की हुई मौत…मची खलबली

इस बात की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची। जानकारी मिलने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने नाराज़गी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएमओ मस्तूरी ने डॉक्टर सहित अस्पताल के पूरे स्टाफ को 28 मई को शो कॉज नोटिस दिया था। संतोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने पर डॉक्टर सहित सातों अस्पताल स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने की सजा सुनाई गई है। उन्हें भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें

Doctors Salary Hike: खुशखबरी! डॉक्टरों की बढ़ गई सैलरी, अब प्रोफेसर को भी मिलेंगे 2 लाख से ज्यादा

Bilaspur News: इन पर हुई कार्रवाई

जिन डॉक्टर और कर्मचारियों का वेतन काटा जा रहा है, उनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर नागेशी, आरएमए गोविंद प्रसाद बंजारे, नेत्र सहायक भागीरथी बंजारे, फार्मा ग्रेड 2 देवेंद्र बंजारा, स्टॉफ नर्स विभव कच्छप, स्टाफ नर्स शिवानी पाण्डेय तथा सहायक ग्रेड 3 नरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं। ये सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद कर ड्यूटी से गायब थे।

Hindi News/ Bilaspur / Bilaspur News: अस्पताल में ताला लगाकर स्टाफ गायब, डॉक्टर सहित 7 कर्मियों का कटेगा वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो