scriptप्लेटफॉर्म से रवाना हुई दुरंतो में चढ़ते समय डॉक्टर का हाथ फिसला, ट्रैक के नीचे आने से हो गया ये हाल | both legs cut by train under duranto express in bilaspur railway | Patrika News
बिलासपुर

प्लेटफॉर्म से रवाना हुई दुरंतो में चढ़ते समय डॉक्टर का हाथ फिसला, ट्रैक के नीचे आने से हो गया ये हाल

हादसा: घटना बिलासपुर स्टेशन की

बिलासपुरApr 03, 2019 / 06:01 pm

Amil Shrivas

summer special train

summer special train

बिलासपुर. पुणे से जमशेदपुर तक सफर कर रहे चिकित्सक का दुरुंतो एक्सप्रेस में चढऩे के दौरान हाथ फिसल गया और वह अपना संतुलन खो बैठे और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए। अपोलो में घायल का उपचार चल रहा है। जीआरपी के अनुसार जमशेदपुर निवासी डॉ. विश्वजीत चौधरी अपनी पत्नी टीएपति चौधरी के साथ बेटी से मिलने पुणे गए थे। उनकी बेटी पुणे में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। बेटी से मिलने के बाद दोनों पति-पत्नी (12201) दुरुंतो एक्सप्रेस के बी 6 कोच में सफर कर रहे थे। मंगलवार को सुबह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 3 पर पहुंची। डॉ. विश्वजीत चौधरी चाय पानी पीने स्टेशन में उतर गए। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो वह दौड़ कर ट्रेन में चढऩे लगे। इस दौरान ट्रेन के डोर से उनका हाथ फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर पड़े। ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर काट गए । घटना के बाद घायल डॉ विश्वजीत चौधरी को उपचार के लिए अपोलो में दाखिल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो