scriptCG Election Result 2023: मतगणना की तैयारी जोरों पर… काउंटिंग के लिए बने 17 राउंड, इतने अधिकारी तैनात | Patrika News
बिलासपुर

CG Election Result 2023: मतगणना की तैयारी जोरों पर… काउंटिंग के लिए बने 17 राउंड, इतने अधिकारी तैनात

CG Election Result 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों में मतों की गणना होगी।

बिलासपुरNov 25, 2023 / 01:24 pm

योगेश मिश्रा

CG Election Result 2023: मतगणना की तैयारी जोरों पर... काउंटिंग के लिए बने 17 राउंड, इतने अधिकारी तैनात

CG Election Result 2023: मतगणना की तैयारी जोरों पर… काउंटिंग के लिए बने 17 राउंड, इतने अधिकारी तैनात

बिलासपुर। CG Election Result 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों में मतों की गणना होगी। इसके साथ ही डाकमत पत्रों के लिए 17 और ईटीपीबीएस के लिए 3 टेबल लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Accident: हार्वेस्टर ने लिया चपेट में, हो गई किसान की दर्दनाक मौत



प्रत्येक टेबल में सुपरवाइजर, गणना सहायक व माइक्रो आब्जर्वर की लगेगी ड्यूटी, कुल 312 अधिकारी करेंगे टेबलों में मतगणना

कुल 312 अधिकारी टेबलों में मतगणना करेंगे। मतणगना के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाकमत पत्र और ईटीपीबीएस मतों की गिनती होगी। इसके लिए मतगणना स्थल के पास ही 17 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमें 1 टेबल में 500 मत पत्रों क गिनती होगी। इसके साथ ही ईटीपीबीएस के मतों की गिनती के लिए 3 काउंटर बनाए जाएंगे। डाक और ईटीपीबीएस मतों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनें खुलेंगी और मतों की गिनती शुरू होगी। जिला प्रशासन ने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

भूपेश बघेल की उम्मीदवारी खत्म कर होनी चाहिए जेल… विजय बघेल ने इस मामले में दिया बयान, देखें वीडियो

104 टेबलों में 312 अधिकारी करेंगे गिनती

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल ईवीएम मशीनों की गिनती के लिए लगेंगे। साथ ही 17 डाकमतपत्र और 3 ईटीपीबीएस समेत कुल 104 टेबलों में मतों की गिनती होगी। इसमें 1 सुपरवाइजर, 1 गणना सहायक और 1 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगेगी। यानि कुल 312 अधिकारी 104 टेबलों में मतगणना करेंगे।
मस्तूरी में 24 और बिलासपुर में 17 राउंड

मतगणना के लिए बूथवार मशीनें खोली जाएंगी। सबसे अधिक मस्तूरी विधानसभा में मतदान केन्द्र होने के कारण यहां की गिनती 24 राउंड में पूरी होगी। इसके साथ ही सबसे कम 17 बिलासपुर विधानसभा के मतो की गिनती में लगेंगे।

Hindi News/ Bilaspur / CG Election Result 2023: मतगणना की तैयारी जोरों पर… काउंटिंग के लिए बने 17 राउंड, इतने अधिकारी तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो