
CG Crime News: हत्या करने की नीयत से कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र बघेल ने 26 अगस्त को मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त की रात वह अपने साथी विजय और अनिल के साथ मोटर साइकिल से घर लौट रहा था।
रास्ते में रेलवे ओवरब्रिज गतौरा के पास ढेका निवासी सुरेश पाल 26 वर्ष मिला और डीजल चोरी का इल्जाम लगा कर नौकरी से निकलवाने की बात कहते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसके बाए हाथ में गंभीर चोट आई है।
इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुरेश पाल अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उससे घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व उसकी मोटर साइकिल जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी
व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…
Updated on:
30 Aug 2024 02:53 pm
Published on:
30 Aug 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
