6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder news: कंबल हटाकर देखा तो खून से लथपथ पड़ी थी नानी, नाना से पूछा तो बोला- मैंने ही मार डाला

CG murder news: कुल्हाड़ी से सिर व गले पर प्रहार कर की पत्नी की हत्या, लाश के पास ही बैठा था बुजुर्ग, नाती जब कमरे में पानी पीने पहुंचा तब पता चली बात

2 min read
Google source verification
CG murder news

अंबिकापुर. CG murder news: नानी के गांव में मजदूरी करने आया एक युवक पानी पीने घर के भीतर घुसा तो कमरे में खून फैला हुआ था। जब उसने कंबल उठाकर देखा तो उसकी नानी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। पूछने पर नाना ने बताया कि टांगी से मार कर उसकी हत्या (CG murder news) कर दिया हूं। इसके बाद नाती ने इसकी सूचना लुण्ड्रा पुलिस ने दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चलगली, मनवारपारा निवासी बिहानी बाई (50) पति शिवनाथ कोरवा 13 अगस्त को घर पर ही थी। पति भी वहीं बैठा हुआ था। इसी बीच घर का काम नहीं करने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।

इस दौरान गुस्से में पति ने टांगी से पत्नी के सिर व गले पर हमला (CG murder news) कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर उसने उसके शव को कंबल से ढक कर छोड़ दिया था और घर में ही रुका था।

यह भी पढ़ें: CG murder: पत्नी के चरित्र पर था शक, रात में देर से घर लौटी तो पति ने सोते समय कर दी हत्या, बैठा रहा लाश के पास

नाती पानी पीने पहुंचा तो घर में बहा देखा खून

14 अगस्त को मृतका का नाती ग्राम चितरपुर थाना धौरपुर निवासी शिवलाल कोरवा अपने नानी के गांव में मजदूरी करने गया था। मजदूरी करने के दौरान प्यास लगने पर नानी के घर पानी पीने गया तो घर में खून बहा हुआ था।

जहां से खून निकला था, वहां कंबल हटाकर देखा तो खून से लथपथ नानी मृत अवस्था में पड़ी थी। शिवलाल द्वारा पूछने पर वहीं बैठे नाना ने बताया कि आपस में झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने टांगी से हमला कर हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें: Old age honor: युवाओं ने 95 वर्षीय वयोवृद्ध से कराया ध्वजारोहण, फिर 80 बुजुर्गों का किया सम्मान, हुए गदगद

आरोपी पति गया जेल

नाती शिवलाल ने मामले की जानकारी लुण्ड्रा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम करवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति शिवनाथ कोरवा (55) को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर का काम नहीं करती थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात पर उसने हत्या (CG murder news) कर दी है। कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग