scriptआज खुलेगा छठ घाट का कार्यालय तैयारी हो गई पूरी | chhath puja in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

आज खुलेगा छठ घाट का कार्यालय तैयारी हो गई पूरी

हर वर्ष की भांति इस साल भी छठपूजा समिति द्वारा छठघाट पर छठ व्रतियों के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।

बिलासपुरOct 17, 2019 / 12:46 pm

JYANT KUMAR SINGH

chhath_puja.jpg
बिलासपुर– हर वर्ष की भांति इस साल भी छठपूजा समिति द्वारा छठघाट पर छठ व्रतियों के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष वीएन झा ने बताया कि दिनांग १७ अक्टूबर को शाम चार बजे छठघाट पर छठपूजा समिति के कार्यालय का आरंभ किया जाएगा। सााि ही छठ पूजा की व्यवस्था के लिए छठ पूजा समिति के कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। छठ पूजा समति के अध्यक्ष ने शहर के पाटलीपुत्र, भोजपुरी एवं सहजानंद समाज के साथ-साथ अन्य लोगों ने अनुरोध किया है कि कार्यालय शुभारंभ के वक्त अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और छठ पूजा के कार्य में अपना सहयोग दें।
बड़ी संख्या में मनाते हैं लोग
विदित हो कि बिलासपुर में छठ व्रत मनाने वालों की संख्या काफी अधिक है। इसे देखते हुए अरपा नदी के तट पर छठ घाट की स्थापना की गई है साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी जोरदार तरीके से करवाया जा रहा है। छठ पर्व के अवसर पर पूरे शहर में उत्सव का माहौल होता है।

Home / Bilaspur / आज खुलेगा छठ घाट का कार्यालय तैयारी हो गई पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो