scriptCM Bhupesh Baghel’s father: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता बोले बेटा कांग्रेसी है हम नहीं, मैंने भूपेश से ईवीएम का विरोध करने कहा, पर नहीं माना | CM Bhupesh Baghel's father said my son a Congressman, we are not | Patrika News
बिलासपुर

CM Bhupesh Baghel’s father: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता बोले बेटा कांग्रेसी है हम नहीं, मैंने भूपेश से ईवीएम का विरोध करने कहा, पर नहीं माना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता (CM Bhupesh Baghel’s father)नंद कुमार बघेल ने एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक (एसएसओएम) पार्टी तैयार किया है। इन दिनों वे इसके प्रचार-प्रसार के लिए निकले हैं।

बिलासपुरJun 20, 2019 / 12:32 pm

Murari Soni

CM Bhupesh Baghel's father said my son a Congressman, we are not

CM Bhupesh Baghel’s father: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता बोले बेटा कांग्रेसी है हम नहीं, मैंने भूपेश से ईवीएम का विरोध करने कहा, पर नहीं माना

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता (CM Bhupesh Baghel’s father) नंद कुमार बघेल ने एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक (एसएसओएम) पार्टी तैयार किया है। इन दिनों वे इसके प्रचार-प्रसार के लिए निकले हैं। नद कुमार बघेल बुधवार को छग भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव जीते हैं। साथ में ये भी कहा कि उन्होंने भूपेश को ईवीएम का विरोध करने को कहा है पर वो नहीं मानते।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश के दो सीट पर कांग्रेस इसलिए जीत गई क्योंकि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के कारण पुलिस मोबाइल टावर को बंद कर देती है ताकि वे लोग एक दूसरे से संपर्क न कर सकें इसलिए कांगेस चुनाव जीत गई। कोरबा सीट को जीतने के लिए चरण दास महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पटाया कहा अगर भूपेश बघेल को खत्म करना है तो इस सीट को जीतना जरूरी है। उनहोंने कहा हमारे प्रदेश में बाहर के ब्राम्हणों ने कब्जा कर लिया है। हम छत्तीसगढिय़ा ब्राम्हणों को आगे रखना चाहते हैं। उन्होने कहा हमारी पार्टी आने वाले नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस अगर बाहरी ब्राम्हणों को टिकट देगी तो हम उसका विरोध करेंगें। अगर ओबीसी अन्य जातियों को टिकट देगी तो उसका विरोध करेगें।
CM Bhupesh Baghel: लोकसभा में मिली हार के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश ने अपनी पंसदीदा सीट के प्रभारी मंत्री को बदला

बेटा कांग्रेसी है पर बाप नहीं
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री आपका बेटा है और कांग्रेस का विरोध करने की बात कहते हैं तब उन्होने कहा बेटा कांग्रेसी है बाप नहीं। उन्होने कहा हम ईवीएम मशीन का विरोध करते हैं। इससे चुनाव बंद नहीं किया गया तो 15 अगस्त को कोई झण्डा नहीं फहराएगा। हमारे पास 11 लाख सरपंचों का नम्बर है सभी को विरोध करने के लिए कहेगें। नंद कुमार ने कहा मैने भूपेश को ईवीएम का विरोध करने के लिए कहा लेकिन वे हमारी नहीं सुने राहुल गांधी के पास गया लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।

Home / Bilaspur / CM Bhupesh Baghel’s father: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता बोले बेटा कांग्रेसी है हम नहीं, मैंने भूपेश से ईवीएम का विरोध करने कहा, पर नहीं माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो