scriptकांग्रेस सरकार ने किया था कचरा, अब हम करा रहे साफ | Congress government did the trash, now we are doing clean | Patrika News
बिलासपुर

कांग्रेस सरकार ने किया था कचरा, अब हम करा रहे साफ

उन्होंने अफसरों को ताकीद करते हुए कहा, सफाई ऐसी हो कि प्रधानमंत्री खुद यहां पुरस्कार देने आएं, कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी।

बिलासपुरSep 17, 2018 / 03:04 pm

Amil Shrivas

amar agarwal

कांग्रेस सरकार ने किया था कचरा, अब हम करा रहे साफ

बिलासपुर. चुनाव करीब आते ही राजनीतिक दल के नेता खुलकर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे हैं। रविवार को नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य के पहले एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट और मशीनीकृत एवं मैन्युअल स्वीपिंग ऑपरेशन कमांड सेंटर का शुभारंभ करते हुए फिल्मी अंदाज में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 साल पहले कांग्रेस सरकार ने शहर को कचरा कर दिया था, जिसे हम अब साफ करवा रहे हैं। उन्होंने अफसरों को ताकीद करते हुए कहा, सफाई ऐसी हो कि प्रधानमंत्री खुद यहां पुरस्कार देने आएं, कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा, प्रदेश के पहले एककीकृत ठोस अपशिष्ट प्लांट की स्थापना बिलासपुर में हुई है, यह गर्व का विषय है। पहले कचरे का निबटान बड़ी संमस्या थी।
व्यापार विहार के बेशकीमती भूखंड पर कचरा डंप हो गया था, जिसे जनसहयोग से कचरामुक्त किया गया। समस्या फिर भी थी कि आखिर इस कचरे का निबटान कैसे करें। आज प्रसन्नता है कि संपूर्ण निदान की व्यवस्था हुई और शहर कचरा और प्रदूषण मुक्त होने जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद लखनलाल साहू ने कहा, प्रदेश के प्रथम एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्लांट का शुभारंभ बिलासपुर में हुआ इसका रेय नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल और उनकी निकाय की टीम को जाता है।
निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने कहा, नगर निगम ने इस पूरी योजना को चुनौती के रूप में स्वीकार कर चरणबद्ध तरीके से पारदर्शिता के साथ लागू किया। डोरटूडोर कचरे का संकलन के लिए डेढ लाख से अधिक डस्टबिन का वितरण कराया गया। इसके बाद एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्लांट सयंत्र को तय समय 10 माह से पूर्व पूरा कराकर लोकार्पित करा दिया गया। उन्होंने कहा कि अब निगम प्रशासन स्वच्छता के मामले में पहले से और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इसके बाद उन्होंने मंत्री और जनप्रतिनिधियों को पूरे प्लांट का भ्रमण करा जानकारी दी कि कैसे इस प्लांट में कचरे से खाद और सीमेंट तथा पावर प्लांट के लिए ईधन बनाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो