scriptदो साल से पासबुक और एटीएम कार्ड रखा अपने पास, दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज | Filed criminal against the broker | Patrika News
बिलासपुर

दो साल से पासबुक और एटीएम कार्ड रखा अपने पास, दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज

शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

बिलासपुरJul 18, 2018 / 02:56 pm

Amil Shrivas

sakri thana

दो साल से पासबुक और एटीएम कार्ड रखा अपने पास, दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज

बिलासपुर. दलाल ने जमीन बिक्री की रकम चोरी होने का डर दिखाते हुए ग्रामीण का काठाकोनी बैंक में खाता खुलवाया। उसके 3 लाख 60 हजार बैंक में जमा करवाए। इसके बाद उससे पासबुक व एटीएम कार्ड लेकर दो साल बाद भी नहीं लौटाया। शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, घोंघाडीह निवासी जमीन दलाल व्यास नारायण खांडे ने गांव के ही सरोज पिता जेठूराम खांडे की 1 एकड़ 36 डिसमिल जमीन का सौदा 8 लाख 36 हजार में कराया।
READ MORE : दो बच्चियों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

जमीन नेवरा निवासी आशीष सिंह ठाकुर को 11 मार्च 2016 को बेची गई। दलाल ने उसी दिन बिक्री की रकम से सरोज खांडे को धनहाखार स्थित दुखीराम की 0.85 एकड़ जमीन 4 लाख 76 हजार में खरीदवाई। बची हुई रकम 3 लाख 60 हजार रुपए लेकर सरोज, उसका पिता जेठूराम, लक्ष्मी नारायण और अज्जू बघेल आरोपी जमीन दलाल के साथ घोंघाडीह जा रहे थे। व्यास नारायण ने काठाकोनी पहुंचने पर बचे हुए रुपए चोरी होने की आशंका जताते हुए इसे बैंक में जमा करने के लिए कहा। उसने काठाकोनी स्थित स्टेट बैंक में जेठूराम का खाता खुलवाया और 3 लाख 60 हजार जमा करवा दिया।
READ MORE : आचार्य विद्यासागर का अभिषेक कर जैन समाज ने लिया आशीर्वाद

दूसरे दिन व्यास घर पहुंचकर जेठूराम व उसके बेटे सरोज से ये कहा, कि पासबुक का रजिस्ट्रेशन करवाना है। इसके लिए उसने पासबुक और एटीएम कार्ड मांगा। जब पिता-पुत्र ने विरोध किया तो उसने दबाव बनाकर उनसे पासबुक और एटीएम कार्ड लिया, इसके बाद इसे वापस नहीं किया। जिससे पिता-पुत्र काफी परेशान हो गए। पासबुक और एटीएम कार्ड नहीं मिलने पर पीडि़त पिता पुत्र ने सकरी थाने में शिकायत की। सकरी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

Home / Bilaspur / दो साल से पासबुक और एटीएम कार्ड रखा अपने पास, दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो