scriptहेलो- डीआरएम कार्यालय से बोल रहा हूं, आपकी सैलरी डालनी हैं, ओटीपी बताओ और पार हो गए लाखों रुपए | Fraud by phon call: Cheated from railway employees | Patrika News
बिलासपुर

हेलो- डीआरएम कार्यालय से बोल रहा हूं, आपकी सैलरी डालनी हैं, ओटीपी बताओ और पार हो गए लाखों रुपए

Fraud by phon call: रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों से हो रही ठगी की वारदातें, कई एकाऊंट हो गए खाली(Cheated)

बिलासपुरJul 05, 2019 / 07:00 pm

Murari Soni

Fraud by phon call: Cheated from railway employees

हेलो डीआरएम कार्यालय से बोल रहा हूं, आपकी सैलरी डालनी हैं, ओटीपी बताओ और पार हो गए लाखों रुपए

बिलासपुर. रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों से हो रहीं ठगी की वारदातें(Fraud by phon call) रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अभी तक कई रेलवे कर्मचारियों के एकाऊंट खाली कर दिए गए हैं। आरोपी रेलवे के जानकार समझ में आ रहे हैं, जो अपने आपको डीआरएम कार्यालय का बताकर कर्मचारियों से ओटीपी का नंबर पूछते हैं और बैंक एकाऊंट(Cheated)से पैसे पार कर देते हैं।
read more- रेलवे पुलिस बोली- ये चोरी का माल है, चलो थाने और सराफा व्यापारी से लूट लिए 97 किलो चांदी के गहने

Fraud by phon call: <a  href=
Cheated from railway employees” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/05/55_4798219-m.jpg”>डीआरएम कार्यालय से मंडल वित प्रबंधक के नाम से फोन कर ठगी करने के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ठगी में मामलों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए रेलवे अधिकारी अपने स्तर पर प्रयास करने का हवाला दे रहे है। तो वही ठगी के तरीके को देखते हुए रेलवे के किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्ता से इंकार भी नहीं कर रही है। तीन माह से रेलवे अधिकारियों के पास सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक आ रहे कॉल ने अब तक आधा दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारियों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है।
read more- व्यापारी से बोला लुटेरा- आईएम जीआरपी पुलिस, निकालो इस बैग में क्या है और लूट लिए 14 लाख के गहने

खुद को मंडल वित प्रबंधक सुमीत कुमार बताकर लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। दो दिन पूर्व ही करगी रोड में पदस्थ रेलवे इंजीनियर व उनके बेटे के एकाउंट से लाखों रुपए की ठगी (Fraud by phon call)हो गई। मामले की लगातार मिल रही शिकायत (Cheated)को देखते हुए रेलवे ने अपने स्तर पर कर्मचारियों को जागरुक करने विभिन्न टेकनीक अपना रही है तो वही शुक्रवार को कर्मचारियों को जागरुक करने के लिए जोनल मुख्यालय में स्टेट बैंक अधिकारियों

Home / Bilaspur / हेलो- डीआरएम कार्यालय से बोल रहा हूं, आपकी सैलरी डालनी हैं, ओटीपी बताओ और पार हो गए लाखों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो