scriptकोविड इमरजेंसी लिख गाड़ी में सब्जी की जगह करता था गांजा की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा | Ganja smuggling in place of vegetables in Vehicles amid Corona crisis | Patrika News
बिलासपुर

कोविड इमरजेंसी लिख गाड़ी में सब्जी की जगह करता था गांजा की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के खपरी स्थित एक गोदाम में रेड मारने पर पुलिस को 9 क्विंटल से अधिक गांजा मिला। भारी मात्रा में गांजा जब्तकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बिलासपुरJun 13, 2021 / 08:25 pm

Ashish Gupta

Ganja smugglling in Bilaspur

कोविड इमरजेंसी लिख गाड़ी में सब्जी की जगह करता था गांजा की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के खपरी स्थित एक गोदाम में रेड मारने पर पुलिस को 9 क्विंटल से अधिक गांजा मिला। भारी मात्रा में गांजा जब्तकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को एक चार पहिया भी मिली है जिसमें कोविड इमरजेंसी का स्टीकर रखा हुआ है। पुलिस जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बता रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी तखतपुर क्षेत्र में गांजा बिक्री व तस्करों की सक्रियता बढ़ी हुई है। सूचना तंत्र को सक्रिय करने से पता चला कि तखतपुर के खपरी में एक निर्माणाधीन मकान में बने गोदाम में भारी मात्रा में गांजे की बड़ी खेप रखी हुई है।
पुलिस ने निर्माणाधीन खपरी स्थित गोदाम में दबिश दी। पुलिस को तलाशी के दौरान मिले बोरो में गांजे की बड़ी मात्रा में मिला। पुलिस ने जब गांजे को तौलवाया तो लगभग 9 क्विंटल गांजा मिला। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी हरीश साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: फेसबुकिया प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका को होटल में मिलने बुलाया और फिर करने लगा ये गलत काम

सम्बलपुर से मंगाता था गांजा
पुलिस की पूछताछ में पता चला की आरोपी हरीश साहू गांजे की खेप सम्बलपुर से मंगाता था। वह पिछले 10 साल से गांजे का कारोबार करने में सक्रिय था।

सब्जी वाले ट्रक में आता था गांजा
ओडिसा से आरोपी हरीश साहू गांजे की खेप को सब्जी से भरे ट्रक से मंगाता था। गांजा महासमुंद रायपुर होते हुए कवर्धा के रास्ते तखतपुर तक पहुंच रहा था।

गांजा बेचने के आरोप में जा चुका है जेल
पुलिस की पुछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी पूर्व 2016 में गांजा बेचने के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने हरीश साहू को गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद हरीश साहू बिलासपुर में गांजा बेचने का कारोबार बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया बेहोश, फिर ब्वॉयफ्रेंड सहित तीन ने किया गैंगरेप

मुंगेली व कवर्धा में फैला हुआ था कारोबार
हरीश साहू ने बताया कि वह कवर्धा व मुंगेली में गांजा बेचने का काम करता था। गोदाम उसका तखतपुर के ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण मुंगेली व कवर्धा व तखतपुर की पुलिस सही लोकेशन नहीं मिल रहा था।

बिलासपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने कहा, ओडिशा से भारी मात्रा में सब्जी रायपुर होकर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर पहुंचती है। आरोपी को पता था की किस समय बार्डर पर चेकिंग चलती है और किस समय नहीं, गांजा सब्जियों के बीच रहता था। शायद इस कारण भी पुलिस को भनक नहीं लग रही थी।

Home / Bilaspur / कोविड इमरजेंसी लिख गाड़ी में सब्जी की जगह करता था गांजा की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो