scriptचीफ जस्टिस परपिल्लई रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन ने कार्यभार संभाला, बोले पीडि़तों को न्याय दिला कर उनके जीवन में खुशियों के पल देना है | High Court Chief Justice takes charge in Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

चीफ जस्टिस परपिल्लई रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन ने कार्यभार संभाला, बोले पीडि़तों को न्याय दिला कर उनके जीवन में खुशियों के पल देना है

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यहां के युवा जजों और अधिवक्ताओं की टीम है। ये काफी अच्छा काम कर रही है और इस टीम का हिस्सा बन कर मैं काफी उत्साहित हूं।

बिलासपुरMay 08, 2019 / 01:06 pm

Murari Soni

High Court Chief Justice takes charge in Chhattisgarh

चीफ जस्टिस परपिल्लई रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन ने कार्यभार संभाला, बोले पीडि़तों को न्याय दिला कर उनके जीवन में खुशियों के पल देना है

. पीडि़त लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए युवा और ऊर्जावान टीम के साथ मिलकर काम करेंगे-सीजे रामचंद्र्र मेनन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यहां के युवा जजों और अधिवक्ताओं की टीम है। ये काफी अच्छा काम कर रही है और इस टीम का हिस्सा बन कर मैं काफी उत्साहित हूं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में पीडि़तों को न्याय दिला कर उनके जीवन में खुशियों के पल देना है। ये एक पवित्र काम है और इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगें।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस परपिल्लई रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन ने ये बातें मंगलवार को आयोजित ओवेशन के कार्यक्रम में कही। जस्टिस मेनन ने छह मई को रायपुर में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से चीफ जस्टिस के पद की शपथ ली थी। मंगलवार को हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में उनका ओवेशन कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आने का ये उनका दूसरा अवसर है, पहली बार वे दो वर्ष पूर्व जस्टिस टीबी राधाकृष्णन के ओवेशन के समय आए थे, जब उन्होंने चीफ जस्टिस का पदभार संभाला था। उन्हें आज भी यहां के लोगों का आतिथ्य याद है और तब से उनके जेहन में था कि काश इस हाईकोर्ट में काम करने का अवसर मिले। शायद परमात्मा ने उनकी पुकार सुन ली और इस हाईकोर्ट में काम करने का अवसर प्रदान किया। यहां की सबसे अच्छी बात अधिवक्ताओं व जजों की युवा टीम है, जो बेहद लगन के साथ काम कर रही है। इस टीम के साथ मिलकर काम करना एक बेहद सुखद अनुभव होगा, इसका पूरा
विश्वास है।
केरल व छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में काफी समानताएं
सीजे मेनन ने कहा कि केरल व छत्तीसगढ हाईकोर्ट में काफी समानताएं हैं, वहां भी कड़ी मेहतन करने वाले लोगों की तादाद है। यहां भी कुछ ऐसा ही माहौल है। मैं 1983 से न्यायिक क्षेत्र में सेवाएं दे रह हूं और जनवरी 2009 तक जज बनने के पूर्व अधिवक्ता था। इसलिए इस बात को समझता हूं कि अधिवक्ताओं की क्या भूमिका है। हम मिलकर काम करेंगे और लंबित मामलों का निपटारा मिलकर करेंगे, ताकि न्याय पाने के लिए लोगों को लंबी प्रतीक्षा न करनी पड़े।
सीजे ने पहले दिन रिट व कांस्टीट्यूशन मामलों की सुनवाई की
बिलासपुर. सीजे पीआर रामचंद्र मेनन ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सुनवाई शुरु कर दी। पहले दिन वे पूर्व एक्टिंग सीजे प्रशांत कुमार मिश्रा के साथ युगलपीठ में बैठे व रिट व कांस्टीट्यूशन मामलों पर सुनवाई की। हालांकि सीजे की पदस्थापना के बाद रोस्टर का निर्धारण नए सिरे से होता है, ये आने वाले दिनों में तय होगा। जब तक रोस्टर निर्धारित नहीं होता प्रथा के अनुसार चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज के साथ सुनवाई में शामिल होते हैं।
एपीजे अब्दुल कलाम को याद करना नहीं भूले
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रसिद्ध पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि हमारा जन्म एक पवित्र अग्नि को लेकर होता है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस अग्नि से हम समाज व देश को रोशन करें और इसे दुनिया में फैलाएं। ताकि अंधेरे का अस्तित्व न बचे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने चीफ जस्टिस का परिचय दिया व महाधिवक्ता कनक तिवारी ने ओवेशन वक्तव्य दिया। समापन अवसर पर सीजे मेनन ने सभी जजों, बार काउंसिल, एडिशनल सालिसिटर जनरल, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया। ओवेशन कार्यक्रम में शामिल होने विशेष तौर पर केरल हाईकोर्ट के 6 जज शामिल हुए।

Home / Bilaspur / चीफ जस्टिस परपिल्लई रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन ने कार्यभार संभाला, बोले पीडि़तों को न्याय दिला कर उनके जीवन में खुशियों के पल देना है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो