scriptVIDEO- राष्ट्रीय व्यापार मेला ने 18 साल में रचा कीर्तिमान : डॉ. रमन सिंह | Inaugurated by Chief Minister of the Vyapar Mela | Patrika News
बिलासपुर

VIDEO- राष्ट्रीय व्यापार मेला ने 18 साल में रचा कीर्तिमान : डॉ. रमन सिंह

18 साल पहले छोटे-छोटे 15 स्टॉलों में शुरु किया गया मेला आज 500 से ज्यादा स्टॉलों में चल रहा है।

बिलासपुरJan 13, 2018 / 02:48 pm

Amil Shrivas

Vyapar mela
बिलासपुर . छोटे-छोटे स्टॉल से शुरु हुआ राष्ट्रीय व्यापार मेला आज अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति अर्जित कर ली है। बिलासपुर का यह मेला 18 वर्षों में पूरे देश सहित विश्व में भी अपनी अलग छाप छोड़ी है। यहां बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने व्यापार विहार में चल रहे व्यापार मेला के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सम्मानित किया। बिलासपुर मेला 2018 का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों चर्चा करते हुए बताया कि मैं पिछले 18 वर्षों में 28 बार व्यापार मेला आ चुका है। आज से 18 साल पहले छोटे-छोटे 15 स्टॉलों में शुरु किया गया मेला आज 500 से ज्यादा स्टॉलों में चल रहा है। जिसमें बड़े-बड़े उद्योग से लेकर छोटे-छोटे स्व-सहायता समूह स्टॉल शामिल है। एक ही प्लेटफार्म में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उद्योगों को लाना प्रशंसनीय है। आज इस मेले की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है।
READ MORE : हाईकोर्ट ने एडीजी मामले में डीजीपी और गृह सचिव को नोटिस देकर मांगा जवाब, जानें क्या है मामला

हर बार स्टॉलों की संख्या बढ़ाने पड़ती है। इस अवसर पर उन्होंने उद्योगपतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अमर अग्रवाल, सांसद लखनलाल साहू, महापौर किशोर राय, विधायक राजू क्षत्री , धरमलाल कौशिक, बद्रीधदार दीवान, भूपेन्द्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैंकों ने भी लगाए स्टाल : मेले में विभिन्न बैंकों के स्टाल लगाए गए हैं। इसमें आरबीआई, एसबीआई, नाबार्ड, छग राज्य ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ ओरियंटल, बैंक आफ कामर्स समेत अन्य बैंक शामिल हैं। यहां आप कार लोन से लेकर मकान तक के लोन की ना सिर्फ बुकिंग कर सकते हैं, बल्कि आकर्षक आफरों की जानकारी भी ले सकते हैं।
READ MORE : देशभर के व्यापारी अपने प्रोडक्ट लेकर पहुंचे व्यापार विहार, बताएंगे खासियत
कई आकर्षक गाडिय़ों के भी स्टाल : ऑटोमोबाइल सेक्टर के सभी बड़े ब्रांड के स्टाल लगाए गए हैं। इसमें शिवम मोटर्स, सत्या आटोमोबाइल, आटो सेंटर, ग्रैंड मोटर्स, यामहा वल्र्ड, टीवीएस, श्याम टीवीएस, आरना एजेंसी, सत्या मोटर्स द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। यहां आप मनचाही गाडिय़ों की बुकिंग करा सकते हैं। कई आकर्षक आफर भी लोगों को दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो