scriptपूरी गरिमा के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस, देखें परेड – सलामी, रंगारंग कार्यक्रम और आयोजन का यह शानदार वीडियो | Independence Day celebration in railway | Patrika News
बिलासपुर

पूरी गरिमा के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस, देखें परेड – सलामी, रंगारंग कार्यक्रम और आयोजन का यह शानदार वीडियो

15th August: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 73वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2019 को मनाया गया।

बिलासपुरAug 16, 2019 / 11:03 am

Saurabh Tiwari

Independence Day celebration in railway

पूरी गरिमा के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस, देखें परेड – सलामी, रंगारंग कार्यक्रम और आयोजन का यह शानदार वीडियो

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 73वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2019 को मनाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम एन ई. इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर में प्रातः 09.00 बजे श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
15 अगस्त पर सीएम की बड़ी घोषणा, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही नाम से बना दिला जिला, देखें जोगी दंपत्ति की प्रतिक्रिया

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर. एस. चौहान की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स, सेन्टजांस एम्बुलेंस, स्काउट एवं गाईड एवं नेशनल केडेट कोर के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी.गोविन्द कुमार ने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है जब हमारा देश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रुप में विश्व के मानचित्र पर उभरा था।
SEE MORE PICS –

Independence Day celebration in railway
आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम —

Independence Day
आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम —

Independence Day celebration in railway
परेड की सलामी —

Independence Day celebration in railway

Home / Bilaspur / पूरी गरिमा के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस, देखें परेड – सलामी, रंगारंग कार्यक्रम और आयोजन का यह शानदार वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो