scriptकल से रद्द रहेंगी कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें, कर लें वैकल्पिक व्यवस्था, अगले तीन दिनों तक रहेंगे यही हालात | Many trains canceled in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

कल से रद्द रहेंगी कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें, कर लें वैकल्पिक व्यवस्था, अगले तीन दिनों तक रहेंगे यही हालात

बिलासपुर-रायपुर रेलमार्ग पर कल से दो दर्जन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रद्द के अलावा कुछ का समय बदला जाएगा और कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया जाएगा।

बिलासपुरApr 19, 2019 / 01:10 pm

BRIJESH YADAV

Many trains canceled in bilaspur

कल से रद्द रहेंगी कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें, कर लें वैकल्पिक व्यवस्था, अगले तीन दिनों तक रहेंगे यही हालात

बिलासपुर. एसईसीआर के रायपुर रेल मंडल में दाधापारा व बिलासपुर में बीच तीसरी लाइन ऑटोमेटिक सिंगनलिंग व विद्युतीकरण के साथ ही कई कार्य होना प्रस्तावित है। कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे ने 20, 21 व 22 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। 22 घंटे के ब्लॉक में 10 ट्रेनें रद्द, 12 ट्रेनें समय से पहले व कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेने
15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस उसलापुर से गोंदिया के बीच रद्द
15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया से उसलापुर के बीच रद्द

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से दुर्ग के बीच रद्द
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग से बिलासपुर के बीच रद्द
13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर से दुर्ग के बीच रद्द
13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से बिलासपुर के बीच रद्द
18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर से दुर्ग के बीच रद्द
18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से उसलापुर के बीच रद्द
58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर बिलासपुर से ईतवारी के बीच रद्द
58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी से बिलासपुर के बीच रद्द
58117 -झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर से गोंदिया के बीच रद्द
58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर गोंदिया से बिलासपुर के बीच रद्द

रायपुर व बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेने
ईतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस
विशाखपटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस
अमृतसर-बिलासपुर छग़ एक्सप्रेस
18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस
पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेनें
बिलासपुर-अमृतसर छग एक्सप्रेस
कोरबा-विशाखपटनम लिंक एक्सप्रेस
बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस
कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस


रद्द होने वाली ट्रेनें
68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू
68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू
58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर
58203 गेवरा रोड-रायपुर पैसेंजर
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू
68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू
12855 ईतवारी इंटरसिटी एक्स.
12856 बिलासपुर इंटरसिटी एक्स.
देर से रवाना होने वाली ट्रेन:

18801 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस 1 घंटे। 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस 20 मिनट

Home / Bilaspur / कल से रद्द रहेंगी कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें, कर लें वैकल्पिक व्यवस्था, अगले तीन दिनों तक रहेंगे यही हालात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो