scriptमरवाही विधानसभा उपचुनाव: जानिए, कितने पढ़े-लिखे हैं आपके नेताजी | Marwahi Assembly By-election: Educational qualification of candidates | Patrika News
बिलासपुर

मरवाही विधानसभा उपचुनाव: जानिए, कितने पढ़े-लिखे हैं आपके नेताजी

– मरवाही उपचुनाव (Marwahi Assembly By-election) में दो मेडिकल, एक बीएएमएस में डॉक्टर, एक बायोटेक्नोलॉजी में पीजी- इन्हीं प्रत्याशियों में किसी एक के जितने की संभावनाएं अधिक

बिलासपुरOct 21, 2020 / 11:09 am

Ashish Gupta

marwahi_bypoll.jpg
बिलासपुर. मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi Assembly By-election) में डॉक्टर डिग्रीधारी तीन प्रत्याशी मैदान पर हैं। एक अन्य उम्मीदवार स्नातकोत्तर डिग्रीधारी बायोटेक्नोलॉजी में है। अब तक सभी चुनावी वातावरण बता रहा है कि इन्हीं में से किसी एक प्रत्याशी के मरवाही से विधायक बनने की संभावना अधिक है।

रेलवे के पुराने दिन लौटे, अब नवंबर तक पीक यात्री सीजन, टिकट काउंटरों पर भीड़

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव पेशे से एमबीबीएस हैं, मरवाही विकासखंड में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की नौकरी त्यागकर कांग्रेस की राजनीति में उतरे हैं। उनको कांग्रेस की टिकट पहली बार मिली है। दूसरी तरफ भाजपा के डॉक्टर गंभीर सिंह पेशे से सर्जन हैं। डॉ. सिंह एमएस हैं। वे भी पहली बार मरवाही विधानसभा चुनाव की राजनीति में उतरे हैं।

मरवाही उपचुनाव: कोटा विधायक पहुंचीं जनता के बीच, मांगा जोगी परिवार के लिए न्याय

राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला सिंह मार्कों बीएएमएस हैं। राजनीति में आने से पहले वह मरीजों का इलाज करती रहीं। राजनीति में सक्रिय होने के बाद उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस बंद कर दी है। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी रितु पंद्राम उपचुनाव में प्रत्याशी है। रितु बायोटेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधिधारी हैं।

ठगी के शिकार के पास आ रहे ‘अंबानी’ के फोन, कहा- 55 हजार जमा करो वापस मिल जाएंगे 65 लाख

इन्हीं में से कोई एक जितेगा
मरवाही विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में लोगों में चर्चा है कि इन्हीं चार उम्मीदवारों में से किसी एक प्रत्याशी के जितने की संभावना अधिक है। हालांकि मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों को परखने का दौर चल रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो