scriptबहु की हत्या में शामिल सास हुई गिरफ्तार, गौरेला पुलिस की कार्रवाई | Mother-in-law arrested for killing daughter-in-law | Patrika News
बिलासपुर

बहु की हत्या में शामिल सास हुई गिरफ्तार, गौरेला पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने जब बारीकी से ससुर मुनीम चौधरी से पूछताछ में ससुर की इज्जत न करने व आधे कपड़े में घर पर घूमने की बात को हत्या की वजह बताई थी। पुलिस की जांच यह बात भी सामने आई थी शव को घसीटने व शव को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने के भी साक्ष्य पुलिस को मिले थे।

बिलासपुरNov 20, 2020 / 10:43 pm

Karunakant Chaubey

बहु की हत्या में शामिल सास हुई गिरफ्तार, गौरेला पुलिस की कार्रवाई

बहु की हत्या में शामिल सास हुई गिरफ्तार, गौरेला पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर. बालधर कोरजा में ससुर ने 12 नवम्बर को बहु की डंडे से पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या को दुर्घटना साबित करने ससुर ने अपने भाई को थाने भेज करंट लगने से बहु की मौत होने की झुठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने मौके पर ससुर का झूठ पकड़ते हुए मौत करंट से न होकर डंडे से पीटने से हत्या होने का खुलासा किया था। हत्या में पति का साथ देने वाली आरोपी सास को भी गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।

पुलिस के अनुसार 12 नवम्बर की रात ग्राम बालधर कोरजा निवासी पवन चौधरी पिता भीम्मा चौधरी ने भाई मुनीम चौधरी की बहु कौशल्या की करंट लगने से मौत होने की सूचना थाने में आकर दी थी। पुलिस ने जब मर्ग पंचनामा किया तो मृतिका कौशल्या के सर से खून निकलता दिखा व देखने पर घाव के निशान थे।

हाईवा की ठोकर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर, सिम्स में चल रहा उपचार

पुलिस ने जब बारीकी से ससुर मुनीम चौधरी से पूछताछ में ससुर की इज्जत न करने व आधे कपड़े में घर पर घूमने की बात को हत्या की वजह बताई थी। पुलिस की जांच यह बात भी सामने आई थी शव को घसीटने व शव को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने के भी साक्ष्य पुलिस को मिले थे।

पुलिस ने जांच के दौरान जब मुनीम चौधरी की पत्नी विमला चौधरी से घटना की जानकारी तो वह बार बार बयान को बदल रही थी। शंका पर पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तो पता चला कि पति के साथ बहु की हत्या करने व साक्ष्य छुपाने में विमला चौधरी भी शामिल थी। पुलिस ने 20 नवम्बर को विमला चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल दाखिल कराया है।

Home / Bilaspur / बहु की हत्या में शामिल सास हुई गिरफ्तार, गौरेला पुलिस की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो