scriptघूम-घूमकर खाना बांटने वालों पर आईजी ने लगाईलगाम, अब पुलिस व निगम कर्मचारियों के माध्यम से बंटेगा भोजन | Now food will be distributed through police and corporation employees | Patrika News
बिलासपुर

घूम-घूमकर खाना बांटने वालों पर आईजी ने लगाईलगाम, अब पुलिस व निगम कर्मचारियों के माध्यम से बंटेगा भोजन

वाहनों में पका हुआ भोजन बांटने वालों और लगने वाली भीड़ को देखकर आईजी दिपांशु काबरा ने दिया आदेश

बिलासपुरApr 08, 2020 / 07:45 pm

Murari Soni

File photo

File photo

बिलासपुर.़ सड़कों पर पका हुआ और अनाज समेत अन्य जरूरत के सामान बांटने के लिए घूमने वालों पर आईजी दिपांशु काबरा ने पाबंदी लगा दी है। शहर में भोजन बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण आईजी काबरा ने भोजन व राशन बांटने का काम पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों के माध्यम से किए जाने के आदेश् दिए हैं। कोविड-१९ के संक्रमण को रोकने के लिए लागू धारा १४४ और लॉक डॉउन के मद्देनजर पुलिस सड़कों पर घूमने वालों पर लगातार सख्ती बरत रही है। इस बीच जरूरतमंदो और निर्धन वर्ग के लोगों को भोजन पहुंचाने के लिए एनजीओ और सामाज सेवी संस्थाएं पका हुआ भोजन दोपहर और रात्रि में लोगों तक पहुंचा रहे हैं। शहर में पिछले ५ दिनों में भोजन बांटने वालों की सुख्या बढ़ी है। आईजी दिपाशु काबरा ने वाहनों में भोजन भरकर लेजाते और लोगों को बांटते देखा। साथ ही भोजन बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।आईजी काबरा ने बुधवार को वॉयरलेस सेट के माध्यम से रेंज स्तर पर निर्देश जारी कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मद्देनजर पुलिस व नगर निगम या स्थानीय निकाय के कर्मचारियों के माध्यम से भोजन व राशन लोगों तक पहुंचाने के आदेश दिए। आईजी के फरमान के बाद जिले के अधिकारियों ने थानेदारों व पाइंट व गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों को निगम कर्मचारियेां के साथ मिलकर भोजन लोगों को बांटवाने और राशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। गली मोहल्लों में निकले तो पुलिस खींच लेगी फोटो, होगी एफआईआर कोविड-१९ के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लागू धारा १४४ और लॉक डॉउन का पालन कराने के लिए आईजी काबरा ने बुधवार को दूसरा आदेश जारी किया है। रेंज स्तर पर आदेश जारी कर आईजी काबरा ने गली व मोहल्लों में लॉक डॉउन व धारा १४४ को उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। गली मोहल्ले में घूमने और भीड़ लगाने वाले युवको की सिविल डे्रस में तैनात पुलिस कर्मी तस्वीर खींचेंगे और संबंधित थानेदार को भेजेंगे। इसके साथ ही संबंधित थाने को सूचना देकर घूमने वालों को पकड़वाकर थाने भिजवाएंगे। इससे लॉकडॉउन और धारा १४४ का पालन होने के साथ-साथ लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग भी रहेगी। पुलिस लाइन, अजाक थाना व डीएसबी शाखा के कर्मचारी होंगे तैनात आईजी काबरा ने गली मोहल्लों में संबंधित थानों के बजाए पुलिस लाइन, अजाक थाना व डीएसबी शाखा के कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश दिया है। आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को बताया है कि आमतौर पर थानों के कर्मचारियेां को लोग पहचानते हैं, लेकिन पुलिसलाइन, डीएसपी शाखा और अजाक थाने के कर्मचारियों को लोक कम देखते है और पहचानते है। इससे भीड़ बढ़ाने वाले कर्मचारियों से जान पहचान का फायदा उठाकर कार्रवाई को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। भोजन बांटने वालों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग , धारा १४४ और लॉक डॉउन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। भोजन व राशन बांटने वालों को शहर में घूमने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं। राशन व भोजन निगम व पुलिस के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। गली मोहल्लों में घूमने वालों पर लगाम लगाने के लिए डीएसबी शाखा, पुलिस लाइन और अजाक थाने के कर्मचारियेां को तैनात किया जाएगा। कर्मचारी फोटो खींचकर टीआई को भेजेंगे और जरूरत पडऩे पर पुलिस कर्मचारियों को बुलवाकर युवकों को थाने भेजकर कार्रवाई की जाएगी। दिपांशु काबरा आईजी बिलासपुर 

Home / Bilaspur / घूम-घूमकर खाना बांटने वालों पर आईजी ने लगाईलगाम, अब पुलिस व निगम कर्मचारियों के माध्यम से बंटेगा भोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो