scriptअगस्त में है ट्रेन में सफर करने का प्लान तो पढ़ लें ये खबर, 40 ट्रेनों के थम जाएंगे पहिए | Railway decision: 40 trains will be affected in all directions in Aug | Patrika News
बिलासपुर

अगस्त में है ट्रेन में सफर करने का प्लान तो पढ़ लें ये खबर, 40 ट्रेनों के थम जाएंगे पहिए

Railway decision: मरम्मत कार्य के चलते, पूरे अगस्त महीने चारों दिशाओं की करीब 40 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित(trains will be affected)

बिलासपुरJul 31, 2019 / 09:15 pm

Murari Soni

Railway decision: 40 trains will be affected in all directions in Aug

अगस्त में है ट्रेन में सफर करने का प्लान तो पढ़ लें ये खबर, कहीं न कहीं आपकी ट्रेन पर भी पड़ेगा असर

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, नागपुर, कटनी, अपूपपुर व अंबिकापुर सेक्शनों में 1 से 31 अगस्त तक संरक्षा से संबंधित रखरखाव कार्य होंगे(Railway decision)। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान 14 यात्री ट्रेनों को रद्द करने(Trains cancelled), 10 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त करने और 2 ट्रेनों को विलंब से रवाना करने का निर्णय लिया है।
Read more- मुंबई में तेज बारिश का असर बरकरार, कई ट्रेनें रद्द, अनेकों चल रही लेट

Railway decision: 40 trains will be affected in all directions in Aug
ये टे्रनें रहेंगी रद्द

1. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कटनी मुरवारा से चलने वाली 51605 कटनी मुरवारा.चिरमिरी पैसेंजर रदद(Railway decision) रहेगी
2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 51606 चिरमिरी.कटनी मुरवारा पैसेंजर रदद रहेगी।
3. प्रत्येक सोमवार को ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
4. प्रत्येक सोमवार को जगदलपुर से चलने वाली 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं प्रत्येक मंगलवार को दुर्ग से चलने वाली 18211 दुग.र्जगदलपुर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
5.प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली 68709/68729 रायपुर.डोगरगढ़ मेमू रदद रहेगी।
6. प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710/68730 डोगरगढ.रायपुर मेमू रदद रहेगी।

7. प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार एवं सोमवार को ईतवारी से चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
8. प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर.डोंगरगढ मेमू एवं बुधवार प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को डोगरगढ़ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ.रायपुर मेमू रदद रहेगी।
9. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोगरगढ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोदिया मेमू रदद रहेगी।

Railway decision: 40 trains will be affected in all directions in Aug
गंतव्य से पहले ये टे्रनें होंगी समाप्त
1.प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68747/68748 बिलासपुर.कटनी.बिलासपुर मेमू शहडोल में ही समाप्त होगी और शहडोल से 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
2.प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर से चलने वाली 58702/58701 अम्बिकापुर .शहडोल.अम्बिकापुर पैसेंजर अननुपूर में ही समाप्त होगी और अनूनपुर से 58701 शहडोल.अम्बिकापुर पैसेंजर बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।
3.प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 58221/58222 चिरमिरी .शहडोल.अम्बिकापुर पैसेंजर अनूनपुर में ही समाप्त होगी और अननुपूर से 58222 चंडियां रोड.चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी।
4. प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68720 रायपुर.डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
5. प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर.डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
6. प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर.डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

5 ट्रेनें होंगी विलंब से रवाना

1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 1घंटे देरी रवाना होगी।
2. प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 3 घंटे नियत्रित किया जाएगा।
3. प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू और 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू एवं 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग में नियंत्रित(Railway decision) किया जाएगा।

Home / Bilaspur / अगस्त में है ट्रेन में सफर करने का प्लान तो पढ़ लें ये खबर, 40 ट्रेनों के थम जाएंगे पहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो