scriptसमर्पित संस्था ने एड्स सामुदायिक सहभागिता का किया कार्यक्रम | samarpit academy oraganize aids social participation programme | Patrika News
बिलासपुर

समर्पित संस्था ने एड्स सामुदायिक सहभागिता का किया कार्यक्रम

सामाजिक संस्था समर्पित की ओर से एड्स जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुरMar 20, 2019 / 07:42 pm

Amil Shrivas

AIDS

AIDS

बिलासपुर. सामाजिक संस्था समर्पित की ओर से एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन तालापारा के शहरी आजीविका केन्द्र भवन में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य एड्स की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की महिलाओं में एड्स के होने के कारण व उससे बचाव के विषय पर जागरूक करना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला तपेदिक अधिकारी गायत्री बांधी रही। अध्यक्ष डॉ.संदीप शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को खेल-खेल में एड्स विषयक जानकारी दी गई और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार व समाज के लोगों को भी एड्स के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान दे। इस दौरान महिलाओं के लिए रंगोली बनाओ व मेहंदी लगाओ जैसे कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आशीष सिंह, परामर्शदाता माजित अली, अनिता सोनी, डॉ.संगीता सिंह, दिव्या जायसवाल, नाजनीन अली, हितेश मिश्रा, शांतनू निपाने, नसीम श्रीवास, सुरेन्द्र कुमार साहू, हरीश भारती, साहिर अहमद, संगीता वर्मा, सुनिता श्रीवास, आशा रजक, रीना सिन्हा, विजय लक्ष्मी घृतलहरे, सीता कोसले, राजेश्वरी ठाकुर, नासीर खान, सुंदरी ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो