scriptडीएलएस कालेज के छात्र-छात्राओं ने पुरी व कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया | Students of DLS College took a geographical tour of Puri and Konark | Patrika News
बिलासपुर

डीएलएस कालेज के छात्र-छात्राओं ने पुरी व कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया

डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के छात्र-छात्रओं ने पूरी ,कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया। भौगोलिक भ्रमण से लौटने पर महाविद्यालय के चेयरमैन बसंत शर्मा व प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं उनके यात्रा संस्मरण सुने ।

बिलासपुरDec 14, 2019 / 06:24 pm

GANESH VISHWAKARMA

डीएलएस कालेज के छात्र-छात्राओं ने पुरी व कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया

डीएलएस कालेज के छात्र-छात्राओं ने पुरी व कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया

बिलासपुर. डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के छात्र-छात्रओं ने पूरी ,कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया। भौगोलिक भ्रमण से लौटने पर महाविद्यालय के चेयरमैन बसंत शर्मा व प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं उनके यात्रा संस्मरण सुने ।
भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष विजय वैष्णव ने बताया कि भूगोल एक क्षेत्रीय विज्ञान है। इस भौगोलिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने पूरी और कोणार्क का सामाजिक, आर्थिक, जनसांख्यिकीय व भौगोलिक अध्ययन किया है। क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही जहां उन्होनें जगन्नाथपुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर, चिल्का झील, गोल्डन बीच, मरीन बीच, साक्षी गोपाल मंदिर का भ्रमण किया । वहीं यहां की समस्याओं का भी अध्ययन भी किया। अपने अध्ययन में ये छात्र इन समस्याओं का संभावित समाधन भी प्रस्तुत कर रहे है।
इस भौगोलिक भ्रमण में बीए अंतिम वर्ष के 40 सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें 25 छात्र व 15 छात्राएं सम्मिलित रहे। भौगोलिक भ्रमण में संयोजन का दायित्व विभागाध्यक्ष विजय वैष्णव , सहायक प्राध्यापक संस्कृति शास्त्री ने भ्रमण दल का नेतृत्व किया । इस भ्रमण में राजेश्वरी साहू, वैशाली श्रीवास, नूरी बानो, अनुसुइया धुर्वे, गंगेश्वरी दुबे, सींथिया, शायनी, सीमा, कविता, रजनी, गोमी, अंशिता, ज्योति, भारती, शिखर, अमर, अभेषे, रामदेव, अभिष, रविन्द्र, विजय, रविन्द्र, राजा, इमरान, राहुल, श्रवण, राघवेन्द्र, बलवंत, प्रांजल, प्रियांशु, शैलेन्द्र, उमेश, रामकुमार, रविशंकर आदि शामिल रहे ।

Home / Bilaspur / डीएलएस कालेज के छात्र-छात्राओं ने पुरी व कोणार्क का भौगोलिक भ्रमण किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो