scriptस्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ मेले का आयोजन | #swarnimbharat: mahashivratri with patrika swarnimbharat | Patrika News
बिलासपुर

स्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ मेले का आयोजन

#swarnimbharat: समाज के हर वर्ग ने अभियान की सराहना करते हुए लगाए बम बम भोले के जयकारे

बिलासपुरFeb 21, 2020 / 02:45 pm

Murari Soni

स्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ मेले का आयोजन

स्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ मेले का आयोजन

बिलासपुर. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चांटीडीह स्थित मेलापारा में मेले की शुरुआत
पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के साथ शुरु हुई। मेले में मौजूद हर वर्ग के लोगों, व्यापारियों, पंडित, पुजारियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर भोलेनाथ के जयकारे लगाए।

स्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ मेले का आयोजन
मेले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहै। महिलाओं, युवतियों, बच्चों और युवाओं ने मिलकर संकल्प लिया लिया कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, साफ-सफाई न करेंगे और न ही करने देंगे। इसके पहले दिन मंदिर व मेला परिसर में बैठक कर प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को मेले के लिए सज रही दुकानों में आयोजन समिति के लोग पहुंचे और उन्हें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाई दी। मेला समिति के पदाधिकारियों शंकर सोनी, मदन सोनी, कैलाश सोनी व शंभू सोनी सहित अन्य लोगों ने मेला में खानपान और उखरा की दुकानें लगाने वाले कारोबारियों को समझाया गया कि वे पर्यावरण के लिए घातक प्लास्टिक का वे उपयोग न करें। ग्राहकों को पेपर से बने ठोंगे या कपड़े के थैले में ही सामान दें।

Home / Bilaspur / स्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ महाशिवरात्रि पर शुरू हुआ मेले का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो