scriptडीजल से भरा टैंकर पलटा तो बाल्टी और गैलन लेकर दौड़ पड़ी लड़कियां और औरतें, देखिए वीडियो | Tanker carrying diesel overturned people looted diesel in Bilaspur CG | Patrika News
बिलासपुर

डीजल से भरा टैंकर पलटा तो बाल्टी और गैलन लेकर दौड़ पड़ी लड़कियां और औरतें, देखिए वीडियो

पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण बिलासपुर में उस वक्त देखने को मिला, जब एक डीजल लोडेड टैंकर के पलटते ही डीजल लूटने वालों की होड़ मच गई।

बिलासपुरJul 09, 2021 / 10:45 pm

Ashish Gupta

diesel_tanker_overturn_news.jpg
बिलासपुर. पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण बिलासपुर में उस वक्त देखने को मिला, जब एक डीजल लोडेड टैंकर के पलटते ही डीजल लूटने वालों की होड़ मच गई। पुलिस बल के रोकने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर डीजल बाल्टी-गैलन सहित अन्य बर्तनों में जमा करते रहे।
दरअसल, बिलासपुर जिला के रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डैम के पास एक डीजल लोडेड टैंकर पलट गया। टैंकर में भरा डीजल पास के लगे एक खेत में बह गया। हालांकि राहत वाली बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन वहां के लोगों को जैसे ही इसकी खबर मिली सब एक के बाद एक करके डीजल लूटने टूट पड़े।
जिसे जो बर्तन या डब्बा मिला वो वही लेकर मौके पर पहुंच गया और डीजल भरने लगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि टैंकर किसका था और कहां से आ रहा था। इधर, टैंकर को अब भी निकाला नहीं जा सका है और ड्राइवर को हल्की चोटें लगी हैं।
बताया जाता है टैंकर की पलटने की सूचना जैसे ही पास के लोगों को लगी तो यहां बच्चे से लेकर बूढ़े और जवान से लेकर महिलाएं तक सब पहुंच गए और कोई बर्तन, बाल्टी तो कोई डब्बे में डीजल भरने लगा। वहीं खबर मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, उनके मना करने के बावजूद किसी ने एक ना सुनी और अपनी ही धुन में वे डीजल भरते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो