scriptएसईसीआर से होकर चलने वाले 4 साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी पुरी तक, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से चलेगी | weekly trains running via SECR to Puri via bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

एसईसीआर से होकर चलने वाले 4 साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी पुरी तक, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से चलेगी

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग-भोपाल के बीच चलने वाले अमरकंटक एक्सप्रेस को 1 अक्टूबर से चलाने का आदेश जारी किया है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में बंद की गई ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू करने का सिलसिला शुरू हो रहा है।

बिलासपुरSep 30, 2020 / 03:20 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. रेलवे बोर्ड ने एसईसीआर से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों का विस्तार करते हुए पुरी तक चलाने का आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार 08425 / 08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, 02843/02844 खुर्दा रोड -अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, 08405 / 08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, एवं 02973 / 02974 गांधीधाम – खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विस्तार करते हुए 1 अक्टूबर से पुरी तक कर दिया है।

08425 पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अक्टूबर से पूरी से एवं 08426 दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अक्टूबर से पूरी तक किया जाएगा । यह गाड़ी 08425 पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पूरी से शाम साढ़े 6 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 7.20 बजे पहुंचकर 7.25 बजे रवाना होकर, भुवनेश्वर 7.50 बजे पहुंचकर 7.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।

आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी हुए कोरोना संक्रमित, अन्य विभाग में फैला संक्रमण

इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 08426 दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 4.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भुवनेश्वर 7.35 बजे पहुंचकर 7.40 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 8.10 बजे पहुंचकर 8.15 बजे रवाना होकर पूरी 9.15 बजे पहुंचेगी । 02843 पूरी -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पूरी से शाम 5.30 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 6.20 बजे पहुंचकर 6.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 7.25 बजे पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 02844 अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शाम 6.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन खुर्दा रोड 7.45 बजे पहुंचकर 8.05 बजे रवाना होकर पूरी 8.55 बजे पहुंचेगी ।

8405 पूरी -अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) 30 सितम्बर को पूरी से शाम 6.20 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 7.10 बजे पहुचकर 7.15 बजे रवाना होकर, भुवनेश्वर 7.38 बजे पहुचकर 7.43 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 7.25 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी दिनांक 2अक्टूबर से 08406 अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शाम 6.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन भुवनेश्वर 6.20 बजे पहुचकर 6.25 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 7.00 बजे पहुंचकर 7.05 बजे रवाना होकर पूरी 8.10 बजे पहुंचेगी ।

02974 पूरी – गॉंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक शनिवार को ) पूरी से 10.30 बजे रवाना होकर, खुर्दा रोड 11.20 बजे पहुंचकर 11.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गॉंधीधाम 6.40 बजे पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 3 अक्टूबर से 02973 गांधीधाम पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) 3अक्टूबर से गांधीधाम से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन खुर्दा रोड शाम 5.35 बजे पहुंचकर 5.55 बजे रवाना होकर पूरी 7.00 बजे पहुंचेगी ।

दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस १ अक्टूबर से चलेगी

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग-भोपाल के बीच चलने वाले अमरकंटक एक्सप्रेस को 1 अक्टूबर से चलाने का आदेश जारी किया है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में बंद की गई ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू करने का सिलसिला शुरू हो रहा है।

पूर्व में रेल मंत्रालय ने 200 ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी थी। शहडोल के जनप्रतिनिधियों ने अमरकंटक, बिलासपुर-कटनी मेमू और सारनाथ एक्सप्रेस को चलाने की मांग की थी। दुर्ग से भोपाल जाने वाली ट्रेन 1 अक्टूबर और भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन 2 अक्टूबर से शुरू होगी। पुराने समय के अनुसार दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन शाम 6 बजकर 20 मिनट को रवाना होगी। वहीं दुर्ग भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी।

Home / Bilaspur / एसईसीआर से होकर चलने वाले 4 साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी पुरी तक, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से चलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो