
Clothing waterproof sensor for monitoring corona patient
मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के विशेषज्ञों ने एक नया कोविड-19 सेंसर विकसित किया है जो वाटरप्रूफ है और इसे आसानी से कपड़ों में लगाया जा सकता है। टेकक्रंच की नई रिपोर्ट के अनुसार एमआइटी ने एक नए प्रकार का लाइटवेट सेंसर विकसित किया है जो हल्का और इतना पतला है कि इसे कपड़े के भीतर लगाया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के पॉलिएस्टर शामिल हैं जो आमतौर पर एथलेटिक्स पहनने में उपयोग किए जाते हैं। इन सेंसर्स को धोया जा सकता है। ये नए सेंसर पहनने वाले के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी कर सकते हैं जिसमें उसकी श्वसन दर, हृदय गति और शरीर का तापमान शामिल है। सेंसर्स का उपयोग न होने पर इन्हें आसानी से हटाकर दूसरे परिधान में भी रखा जा सकता है। इसे स्मार्टफोन से भी जोड़ा जा सकता है। इस डिजायन का लक्ष्य अंतत: चीन में भागीदारों के साथ मिलकर सेंसर का बड़े पैमाने पर उत्पादन करना है। प्रोटोटाइप में खेल उद्योग, स्वास्थ्य उद्योग और यहां तक कि अंतरिक्ष मिशन के दौरान किसी अंतरिक्ष यात्री के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी के लिए किया जा सकता है।
कोविड-19 के कारण चल रहे महामारी के दौरान सेंसर का अन्य उपयोग भी है। इस महामारी के नियंत्रण में आने पर भी प्रोटोटाइप से स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ होगा। इस संवेदक का उपयोग उन रोगियों के साथ किया जा सकता है जिनकी चिकित्सकों की निगरानी में नियमित जांच और निगरानी की आवश्यकता होती है। इससे टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों के बायोमेट्रिक डेटा की निगरानी भी की जा सकेगी।
Published on:
25 Apr 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
