
बिना लक्षण वाले मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
बीजिंग। चीन के वुहान शहर के स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन के वुहान शहर में 14 मई से लगभग 99 लाख लोगों का न्यूक्लिक ऐसिड टेस्ट किया गया, जिसमें कोई भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया और लक्षणहीन संक्रमितों की संख्या 300 है। वुहान शहर ने इन 300 संक्रमित लोगों के लार और गले की सूजन के नमूनों को वुहान वायरस रिसर्च इंस्टीट्यूट में भेजा।
विशेषज्ञों ने कहा कि यह बात नमूनों में वायरस की मात्रा काफी कम या रोगजनक 'जिंदा वायरस' नहीं होने का प्रतीक है। साथ ही इन 300 संक्रमितों के टूथब्रश, कप, मास्क, तौलिया आदि निजी वस्तुओं के न्यूक्लिक ऐसिड जांच परिणाम सब नकारात्मक हैं। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले 1174 लोगों का पता लगाया गया, जिनके न्यूक्लिक ऐसिड जांच परिणाम सब नकारात्मक हैं। चीन के वुहान शहर ने इन 300 संक्रमित लोगों के लार और गले की सूजन के नमूनों को वुहान वायरस रिसर्च इंस्टीट्यूट में भेजकर जांच कराई गई थी।
Published on:
09 Jun 2020 11:31 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
