
Corona testing app
जर्मनी के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप बनाने वाला एक जर्मन शोध संस्थान ने सरकार को कोविड-19 वायरास से निपटने के लिए सुझाव दिया है। संस्थान का कहना है कि उन्होंने ऐप को इस तरह डिजायन किया है कि यह 'वन-स्टॉप शॉप' के रूप में भी काम कर सकता है। इस प्रकार यह डिजाइन कोरोनोवायरस के संभावित संक्रमण के प्रति उपयोगकर्ताओं को सचेत करने के साथ ही एक व्यक्तिगत पीपीई उपकरण की तरह भी काम करता है। ऐप के नए अपडेशन में अब उपयोगकर्ताओं को सीधे सूचित करने की कार्यक्षमता भी शामिल होगी, बशर्त उन्होंने ऐप की डिफॉल्ट सेटिंग्स में इस तरह के परिणाम प्राप्त करने का विकल्प चुना हो।
ऐप बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग एप्प को सीधे लैब से जोड़ना होगा ताकि संदिग््रध या जांच परीक्षण करवा चुके लोगों को सीधे फोन पर ही जांच परिणामों की सूचना मिल सके। साथ ही इस त्वरित कार्रवाई से सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टैंसिंग को भी बेहतर तरीकेसे अपनाया जा सकेगा। इस डिजिटल कनेक्शन से गूगल की मदद से जर्मन भाषा में भी परिणाम और सूचनाओं को अनुवादित किया जा सकेगा।
Published on:
24 Apr 2020 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
