31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना- सीधे लैब से जुड़ने वाला कांटेक्ट ट्रेसिंग एप्प ताकि तुरंत मिल सके जांच की जानकारी

- सर पॉल नर्स ब्रिटेन स्थित क्रिक संस्थान के निदेशक हैं और यहां काम करने वाले वैज्ञानिकों का नेतृत्व करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Apr 24, 2020

कोरोना- सीधे लैब से जुड़ने वाला कांटेक्ट ट्रेसिंग एप्प ताकि तुरंत मिल सके जांच की जानकारी

Corona testing app

जर्मनी के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप बनाने वाला एक जर्मन शोध संस्थान ने सरकार को कोविड-19 वायरास से निपटने के लिए सुझाव दिया है। संस्थान का कहना है कि उन्होंने ऐप को इस तरह डिजायन किया है कि यह 'वन-स्टॉप शॉप' के रूप में भी काम कर सकता है। इस प्रकार यह डिजाइन कोरोनोवायरस के संभावित संक्रमण के प्रति उपयोगकर्ताओं को सचेत करने के साथ ही एक व्यक्तिगत पीपीई उपकरण की तरह भी काम करता है। ऐप के नए अपडेशन में अब उपयोगकर्ताओं को सीधे सूचित करने की कार्यक्षमता भी शामिल होगी, बशर्त उन्होंने ऐप की डिफॉल्ट सेटिंग्स में इस तरह के परिणाम प्राप्त करने का विकल्प चुना हो।

ऐप बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग एप्प को सीधे लैब से जोड़ना होगा ताकि संदिग््रध या जांच परीक्षण करवा चुके लोगों को सीधे फोन पर ही जांच परिणामों की सूचना मिल सके। साथ ही इस त्वरित कार्रवाई से सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टैंसिंग को भी बेहतर तरीकेसे अपनाया जा सकेगा। इस डिजिटल कनेक्शन से गूगल की मदद से जर्मन भाषा में भी परिणाम और सूचनाओं को अनुवादित किया जा सकेगा।

Story Loader